मुंबई, 16 मई . भारत के सबसे लोकप्रिय टेलीविजन शो का नाम लें तो एकता कपूर की ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ लिस्ट में टॉप पर आती है. हिट शो नए अंदाज में फिर से प्रसारित होने जा रहा है. 20-भाग की मिनी मूवी सीरीज के रूप में जियो हॉटस्टार पर यह प्रसारित होगी.
बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा निर्मित यह सीरीज आज के दर्शकों के साथ पुराने दर्शकों को जोड़ती है.
निर्माता एकता कपूर ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “जब हमने दो दशक पहले ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ बनाई थी, तो हमने कभी नहीं सोचा था कि यह भारत की टेलीविजन विरासत का इतना अहम हिस्सा बन जाएगा. ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी: तुलसी का सफर’ के साथ, हमारा इरादा मूल सीरीज के सबसे शानदार पलों को नए फॉर्मेट में फिर से देखना है.”
उन्होंने बताया, “यह उन किरदारों, भावनाओं और कहानियों के लिए एक सम्मान की तरह है, जो गहराई से इसके साथ जुड़े हुए हैं. हम पुराने और नई पीढ़ी के लिए जियो हॉटस्टार पर नए सफर को शुरू करने के लिए उत्साहित हैं.
सीरीज में अहम भूमिका निभाने वाले रोनित रॉय ने कहा, “मैं उत्साहित हूं कि जियो हॉटस्टार इस टाइमलेस स्टोरी को नए और रचनात्मक तरीके से जीवंत करने जा रहा है. लोगों के दिलों के इतने करीब की कहानी को पुराने प्रशंसकों और नए दर्शकों से जुड़ते हुए देखना अद्भुत है. मैं इसका हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं.”
मिहिर विरानी की भूमिका निभाने वाले अमर उपाध्याय ने कहा, “क्योंकि सास भी कभी बहू थी: तुलसी का सफर’ के जरिए उस दुनिया में वापस जाना किसी पुराने फोटो एल्बम को पलटने जैसा है. यह रीक्रिएट करने के बारे में नहीं है, बल्कि उन पलों को फिर से जीने के बारे में है, जिसने इतने सारे दिलों पर छाप छोड़ी.”
3 घंटे की मिनी फिल्म हर शुक्रवार को जियो हॉटस्टार पर प्रसारित होगी.
–
एमटी/जीकेटी
You may also like
'ऑपरेशन सिंदूर' सर्वदलीय डेलिगेशन में सांसद थरूर भी शामिल, कांग्रेस की लिस्ट से नदारद था नाम
'जेठानी' में रानी का सुहागन अवतार सोशल मीडिया पर छाया, ट्रैक्टर की पूजा करती आईं नजर
Blood and water cannot flow together : डॉक्टर ने पीएम मोदी को दिया स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश
Video viral: नेताजी का महिला डांसर के साथ अश्लील वीडियो हुआ वायरल, देखकर शर्म से झुक जाएगी नजर, वीडियो हो गया....
राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला! राशन दुकानों पर फिर से शुरू होंगे अन्नपूर्णा भंडार, जानिए इस बार क्या-क्या मिलेगा जनता को