मुंबई, 16 मई . फैशन कंपनी कैंटाबिल रिटेल इंडिया लिमिडेट ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के नतीजे पेश किए. जनवरी-मार्च अवधि में कंपनी के मुनाफे में 34 प्रतिशत से अधिक की कमी देखने को मिली है.
स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी ने बताया, चौथी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 22.51 करोड़ रुपए रहा है, जो पिछली तिमाही के 34.38 करोड़ रुपए से लगभग 34.54 प्रतिशत कम है.
मार्च तिमाही में कंपनी की परिचालन से आय में मामूली गिरावट देखने को मिली है.
चौथी तिमाही में कंपनी की आय घटकर 219.02 करोड़ रुपए रह गई, जबकि तीसरी तिमाही में यह 222.91 करोड़ रुपए थी, जो लगभग 1.75 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता है.
कर से पहले मुनाफा (पीबीटी) तिमाही आधार पर 33.78 प्रतिशत कम होकर 29.92 करोड़ रुपए हो गया है.
हालांकि, सालाना आधार पर कैंटाबिल ने दमदार प्रदर्शन किया है. पूरे वित्त वर्ष 25 के लिए कंपनी का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 24 के 62.22 करोड़ रुपए से 20.31 प्रतिशत बढ़कर 74.86 करोड़ रुपए हो गया.
परिचालन से आय 17.61 प्रतिशत बढ़कर 729.51 करोड़ रुपए हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 620.28 करोड़ रुपए था.
कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक विजय बंसल ने चुनौतीपूर्ण खुदरा माहौल के बावजूद कंपनी के पूरे वर्ष के परिणामों पर खुशी जताई.
उन्होंने कहा कि 15 प्रतिशत से अधिक की मजबूत वॉल्यूम वृद्धि और ग्राहक-केंद्रित रणनीति ने कंपनी को वित्त वर्ष 25 में रिकॉर्ड आय और मुनाफे तक पहुंचने में मदद की.
बंसल ने कहा कि मांग में सुधार के संकेत और सामान्य से अधिक मानसून की भविष्यवाणी से भविष्य से कंज्यूमर सेंटीमेंट में सुधार होने की संभावना है.
बंसल ने यह भी कहा कि कैंटाबिल अपने ब्रांड को मजबूत करने, बाजार में अपनी पहुंच बढ़ाने और ग्राहक सुविधा बढ़ाने पर केंद्रित है.
वित्त वर्ष 2025 के दौरान कंपनी ने नेट आधार पर 66 नए आउटलेट खोलकर अपनी स्टोर नेटवर्क का विस्तार किया है.कंपनी ने 2000 में नई दिल्ली में अपना पहला स्टोर लॉन्च किया था.
–
एबीएस/
You may also like
जाति जनगणना : तेलंगाना मॉडल पर जेडीयू का हमला, राहुल गांधी पर 'जातीय राजनीति' करने का लगाया आरोप
हरियाणा : पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा युवक कैथल से गिरफ्तार
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज, चुनाव आयुक्त विवेक जोशी ने की समीक्षा
'पाकिस्तान का नैरेटिव क्यों बढ़ा रहे', कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी पर भाजपा का हमला
पीएम मोदी हिंदुत्व को आगे बढ़ाने वाले नेता हैं : उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे