jaipur, 6 अक्टूबर . Rajasthan Government ने Monday को jaipur के सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में न्यूरो आईसीयू वार्ड के स्टोर रूम में लगी भीषण आग में जान गंवाने वाले आठ मृतकों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है.
सभी मृतकों में मरीज शामिल हैं. प्रारंभिक जांच से आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगने की बात सामने आई है.
आग न्यूरो आईसीयू से सटे स्टोररूम में लग गई थी, जहां पर दस्तावेज, आईसीयू उपकरण और ब्लड सैंपलिंग ट्यूब रखे गए थे. हादसे के समय आईसीयू में 11 मरीजों का इलाज चल रहा था, जबकि 13 मरीज पास के ही एक वार्ड में थे.
अस्पताल के नोडल अधिकारी और वरिष्ठ डॉक्टरों के अनुसार, बचाव कार्य तुरंत शुरू किए गए, लेकिन आठ मरीजों को बचाया नहीं जा सका. मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिए गए.
घटना के बाद, पीड़ितों के परिवारों ने 50 लाख रुपए के मुआवजे और प्रत्येक शोक संतप्त परिवार के लिए एक Governmentी नौकरी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.
गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेधम, उप Chief Minister प्रेमचंद बैरवा, Police आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ और जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी सहित वरिष्ठ अधिकारियों और परिजनों के बीच सात घंटे तक बातचीत चली. इसके बाद Chief Minister भजन लाल शर्मा ने बाद में प्रत्येक मृतक के परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की.
Chief Minister ने कहा, “राज्य Government शोकाकुल परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है.” घटना के कारणों और जवाबदेही के लिए छह सदस्यीय समिति का गठन किया गया है, जो जल्द ही जांच कर Government को रिपोर्ट भेजेगी.
हादसे के बाद फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किया. स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने घटना के बाद ट्रॉमा सेंटर का दौरा किया और इलाके का निरीक्षण किया तथा निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया.
–
एसएके/एबीएम
You may also like
ICG Vacancy 2025: भारतीय तटरक्षक में 10वीं पास के लिए निकली भर्ती, सभी डॉक्यूमेंट्स के साथ यहां भेजना होगा फॉर्म
हत्या के मामले में फरार चल रहे दो और आरोपित गिरफ्तार
अमेरिका में शटडाउन से संकट बढ़ा, राष्ट्रपति ट्रंप स्वास्थ्य सेवा पर डेमोक्रेट्स से वार्ता को तैयार
ऐसे ही OUT हो सकती थीं Sophie Devine, Nonkululeko Mlaba ने बवाल बॉल डालकर उड़ाए डंडे; देखें VIDEO
बॉलीवुड के लिए छोड़ी IIT में पढ़ाई, शादी के लिए छोड़ दी एक्टिंग, Google में जॉब, कॉरपोरेट वर्ल्ड में अब यह अभिनेत्री मचा रही है धमाल