अमृतसर, 1 अक्टूबर . योग गुरु बाबा रामदेव ने Wednesday को सचखंड श्री दरबार साहिब में नतमस्तक होकर गुरु साहिबान से आशीर्वाद प्राप्त किया. इस पावन अवसर पर उन्होंने पंजाब में हाल ही में आई विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) को 1 करोड़ रुपए का चेक राहत फंड के रूप में भेंट किया.
बाबा रामदेव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “गुरु नानक देव जी का उपदेश ‘नाम जपो, किरत करो, वंड छको’ आज भी पूरी मानवता के लिए मार्गदर्शन है. सेवा ही असली धर्म है. जब किसी कौम या इलाके पर संकट आता है, तो इंसानियत के नाते सबको आगे आना चाहिए.” उन्होंने स्पष्ट किया कि यह 1 करोड़ रुपए की राशि कोई बड़ी भेंट नहीं, बल्कि गुरु की सेवा की ओर एक छोटी सी आहुति मात्र है.
रामदेव ने पंजाबी कौम को बहादुर और हिम्मत वाली बताया. उन्होंने कहा, “अगस्त-सितंबर 2025 में आई बाढ़ ने पंजाब के कई जिलों, जैसे गुरदासपुर, कपूरथला, फिरोजपुर और अबोहर, में भारी तबाही मचाई है. हजारों एकड़ फसलें नष्ट हो गईं, पशुधन बह गया और हजारों परिवार बेघर हो गए. फिर भी, पंजाब की जनता की हिम्मत देखने लायक है. यह कौम जल्द ही इस संकट से उबरकर फिर अपने पैरों पर खड़ी हो जाएगी.”
रामदेव ने एसजीपीसी द्वारा बाढ़ राहत कार्यों की भी सराहना करते हुए कहा कि एसजीपीसी ने पहले ही 20 करोड़ रुपए का राहत कोष घोषित किया है, जिसमें 8 लाख लीटर डीजल किसानों को वितरित किया गया है ताकि वे अपनी जमीन को फिर से खेती योग्य बना सकें. छोटे किसानों को मुफ्त बीज दिए जा रहे हैं और प्रभावित गुरुद्वारों को 50-50 हजार रुपए की सहायता प्रदान की जा रही है. इसके अलावा, लंगर सेवाओं के माध्यम से हजारों पीड़ितों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने कहा, “एसजीपीसी का यह प्रयास सराहनीय है, जो सिख सिद्धांतों का जीवंत उदाहरण है.”
–
एससीएच
You may also like
सतना में युवक ने आत्महत्या से पहले वीडियो बनाकर दी दुनिया को अलविदा
Bank Holiday: कल यानी 3 अक्टूबर को भी बंद रहेंगे बैंक, RBI ने क्यों दी है बैंकों की छुट्टी, जानें कहां कहां बंद रहेंगे बैंक
Vijayadashami आज, ये रहेंगे पूजा के शुभ मुहूर्त
Box Office: अक्षय कुमारी की 'जॉली एलएलबी 3' के सामने इमरान हाशमी की OG ने लगाई दहाड़, बुधवार को भी कमाई बेमिसाल
जिला अस्पताल में ऑक्सीजन पाइपलाइन कटने से हड़कंप, बच्चों की जान बचाई