सूरत, 23 सितंबर . आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में आयोजित 28वीं राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस कॉन्फ्रेंस में Union Minister डॉ. जितेंद्र सिंह ने सूरत जिले की पलसाना ग्राम पंचायत को राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस ज्यूरी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. ग्राम पंचायत को यह अवार्ड डिजिटल गवर्नेंस को बढ़ावा देने, नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करने और नवाचारपूर्ण पहलों के लिए प्रदान किया गया.
22-23 सितंबर को आयोजित इस समारोह में जिला विकास अधिकारी शिवानी गोयल, नायब जिला विकास अधिकारी पीयूष पटेल, सरपंच प्रवीणभाई आहीर और तलाठी कम मंत्री पिनाक मोदी ने यह पुरस्कार ग्रहण किया.
केंद्रीय प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के संयुक्त उपक्रम से आयोजित इस कॉन्फ्रेंस में देशभर से 1.45 लाख से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त हुई थीं, जिनमें मूल्यांकन के बाद पलसाना ग्राम पंचायत का चयन किया गया.
पलसाना ग्राम पंचायत की चयन प्रक्रिया पहले तालुका स्तर पर हुई, फिर जिला एवं राज्य स्तर पर विजेता घोषित होने के बाद Gujarat Government ने केंद्र को इसका नाम भेजा. केंद्र Government की टीम ने चयनित पंचायतों का निरीक्षण किया और अंत में 6 पंचायतों को शॉर्टलिस्ट किया गया, जिसमें पलसाणा भी शामिल थी.
पंचायत की उपलब्धियों में ऑनलाइन टैक्स कलेक्शन, स्वयं की वेबसाइट, 17,000 से अधिक ऑनलाइन आवेदन, cctv कैमरा सिस्टम और ऑनलाइन शिकायत निवारण व्यवस्था जैसी पहलें शामिल थीं. इन्हीं उपलब्धियों के आधार पर अंतिम चयन हुआ.
जिला विकास अधिकारी शिवानी गोयल ने कहा कि यह सम्मान पूरे सूरत जिले के लिए गौरव की बात है. Chief Minister और पंचायत विभाग के मार्गदर्शन से डिजिटल गवर्नेंस को मजबूत बनाने के प्रयासों को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली है.
जिला प्रमुख भाविनीबेन पटेल ने कहा कि यह सम्मान सूरत जिले के हर नागरिक के लिए गर्व का क्षण है. इससे भविष्य में और भी गांव डिजिटल गवर्नेंस के मॉडल बनेंगे.
–
एसके/वीसी
You may also like
चलती ट्रेन से मोबाईल गिर जाए` तो ऐसे आसानी से मिल जाएगा, बस फॉलो करनी होगी ये स्टेप्स
भारत ने अहमदाबाद में 2030 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी का प्रस्ताव प्रस्तुत किया
महाराष्ट्र-न्यू जर्सी के बीच 7 क्षेत्रों में सहयोग पर सकारात्मक चर्चा: सीएम फडणवीस
ट्रंप के बयान भारत की साख पर सवाल, सरकार की चुप्पी निंदनीय : उदित राज
न्यूजीलैंड दौरे के लिए इंग्लैंड ने अपनी वनडे और टी20 टीम का किया ऐलान, इस धाकड़ खिलाड़ी को मिला पहली बार मौका