Patna, 13 अक्टूबर . भाजपा ने अभी उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है, लेकिन उससे पहले ही Patna के कुम्हरार से अरुण कुमार सिन्हा ने चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा कर दी.
वैसे, चर्चा थी कि अरुण सिन्हा का टिकट कट सकता है. ऐसे में उन्होंने पहले ही चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा कर दी. हालांकि, उन्होंने संगठन के लिए काम करते रहने की बात कही है. अरुण कुमार सिन्हा ने खुद social media पर पोस्ट कर चुनाव नहीं लड़ने की जानकारी दी है.
उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर Monday को लिखा, “आगामी विधानसभा चुनाव में मैं प्रत्याशी के रूप में चुनाव नहीं लडूंगा, लेकिन संगठन के लिए कार्य करता रहूंगा. पिछले 25 वर्षों में आप सभी ने जो विश्वास एवं सहयोग दिया उसका सदा आभारी रहूंगा. कार्यकर्ता सर्वोपरि, संगठन सर्वोपरि.”
उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए ने Sunday को सीट के बंटवारे की घोषणा कर दी है. इस बंटवारे के तहत Chief Minister नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड और भारतीय जनता पार्टी 101-101 सीट पर चुनाव लड़ेगी, जबकि Union Minister चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) को 29 सीट मिली हैं. पूर्व Chief Minister जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा को छह-छह सीटें मिली हैं. महागठबंधन में आज सीट बंटवारे की घोषणा होने की उम्मीद है.
बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा. मतगणना 14 नवंबर को होगी. इस चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा और जनता दल (यूनाइटेड) (जदयू) के नेतृत्व वाले एनडीए और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन के बीच माना जा रहा है.
महागठबंधन एनडीए का नेतृत्व कर रहे Chief Minister नीतीश कुमार को सत्ता से बेदखल करने की कोशिश कर रहा है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा, लोजपा (रामविलास) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा एनडीए में शामिल हैं. बिहार की चुनावी जंग में प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने भी राज्य की सभी 243 सीटों पर दावा ठोक दिया है.
–
एमएनपी/डीएससी
You may also like
नयाशहर में दो दिन पहले हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार
भारत और वेस्टइंडीज का टेस्ट देख रहा था 'कपल', तभी कैमरामैन ने कर दिया फोकस, फिर...
रालोद ने पंचायत चुनाव को लेकर की अवध क्षेत्रीय बैठक, प्रत्याशी चयन की बनी रणनीति
सभी मंडल मुख्यालयों पर स्थापित होंगे दिव्यांग पुनर्वास केंद्र : मुख्यमंत्री
ओडिशा : भाजपा ने की ममता बनर्जी के बयान की निंदा, दुर्गापुर पीड़िता के लिए न्याय की मांग