New Delhi, 12 सितंबर . केंद्रीय कपड़ा मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने मुसलमानों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि ये लोग Prime Minister Narendra Modi की योजनाओं का लाभ तो लेते हैं, लेकिन उन्हें वोट नहीं देते. कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने गिरिराज सिंह के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी.
इमरान मसूद ने कहा, “सरकार देश की होती है, किसी व्यक्ति की नहीं. भारत में रहने वाले प्रत्येक नागरिक को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने का हक है. गिरिराज सिंह अपने घर से तो योजनाओं के लिए पैसा नहीं दे रहे. मुसलमान इस देश के नागरिक हैं और उन्हें योजनाओं का लाभ लेने का पूरा अधिकार है.”
इमरान मसूद ने आगे कहा, “मुसलमानों ने आजादी की लड़ाई में बलिदान दिए. आजादी की लड़ाई में हमारे पूर्वजों ने शहादत दी, लेकिन गिरिराज सिंह जैसे लोग संविधान को मानने से इनकार करते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि हम संविधान को मानने वाले लोग हैं. हमने तिरंगे को सिर से लगाया है. गिरिराज सिंह को अपने अंदर झांकना चाहिए और देखना चाहिए कि संविधान का असली उल्लंघन कौन कर रहा है. उनके बयान का कोई आधार नहीं है, ये केवल समाज में नफरत फैलाने का प्रयास है.”
नेपाल के हालात पर कांग्रेस सांसद ने कहा, “किसी भी देश के अंदर दमनकारी रवैया बहुत ज्यादा दिन नहीं चलता है. इसके सिर्फ दो ही नतीजे निकलते हैं या तो अराजकता बढ़ती है या फिर तख्तापलट हो जाता है.”
–
एकेएस/डीकेपी
You may also like
मशीन और गाय का दिलचस्प संगम है ये` आविष्कार देखकर आप भी कहेंगे- गांववालों का कोई तोड़ नहीं
औरैया पुलिस ने पकड़ी 5 लाख की अवैध आतिशबाजी, पांच आरोपी गिरफ्तार
लखनऊ विश्वविद्यालय में पहली बार निकला पथ संचलन
न नहाता है न ब्रश करता है… महिला` ने पति पर किया मुकदमा कोर्ट ने सुनाया ऐसा फैसला
30 साल बाद इन 10 देश में सबसे` ज्यादा होंगी हिंदुओं की आबादी, भारत में होंगे सबसे ज्यादा मुस्लिम?