Patna, 9 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव तारीखों की घोषणा के बाद इंडिया ब्लॉक में सीट बंटवारे को लेकर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला जल्द तैयार हो जाएगा. उन्होंने भरोसा जताया कि गठबंधन में किसी तरह का कोई टकराव नहीं है और महागठबंधन मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगा.
से बातचीत में राजेश राम ने बताया कि दिल्ली में हुई कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी ने गठबंधन के सहयोगी दलों के साथ मिलकर कांग्रेस को आवंटित सीटों पर अंतिम मुहर लगा दी है. उन्होंने कहा कि हमने सभी सहयोगी दलों के साथ मिलकर विधानसभा सीटों पर चर्चा की और उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दे दिया. जल्द ही एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी विधानसभा क्षेत्रों और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी.
उन्होंने यह भी बताया कि गठबंधन में नए सहयोगी दलों के लिए जगह बनाई जा रही है और तालमेल को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
राजेश राम ने कहा कि कांग्रेस ने अपनी सीटों को अंतिम रूप दे दिया है और सीईसी की बैठक में इस पर मुहर लग चुकी है.
वीआईपी नेता मुकेश सहनी के बयान पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने और मांग करने का हक है. हर दल अपनी अपेक्षाएं रखता है. यह सामान्य प्रक्रिया है. बिहार कांग्रेस चीफ ने राज्य में अपराध का जिक्र करते हुए डबल इंजन Government पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार की बेटियां अब चुप नहीं रहेंगी. हर अत्याचार, हर अन्याय और हर अपमान का जवाब इस बार वोट से मिलेगा.
पिछले 20 वर्षों से महिलाओं पर हो रहे लगातार अपराधों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि एनडीए Government पूरी तरह विफल हो चुकी है. सुरक्षा, सम्मान और न्याय इन तीनों मोर्चों पर इस Government ने बिहार की आधी आबादी को निराश किया है. कांग्रेस पार्टी मानती है कि जब तक महिलाओं को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक समाज में शांति और विकास संभव नहीं है. इसीलिए कांग्रेस का संकल्प है कि बिहार में इंडिया गठबंधन की Government बनने पर महिलाओं की सुरक्षा, शिक्षा और स्वावलंबन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी. हर बेटी को समानता और सम्मान के साथ जीने की आज़ादी मिलेगी. अब बिहार बोलेगा कि बहुत हुआ अत्याचार, अबकी बार बदलाव की Government.
–
डीकेएम/डीएससी
You may also like
Rajasthan: रंधावा का नरेश मीणा पर तीखा तंज,कहा-ट्विटर पर एमएलए पैदा नहीं होते,उनका ट्वीट नहीं देख कर दी गलती
विमेंस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की पहली हार पर जमकर भड़की कप्तान हरमनप्रीत कौर, कह डाली ये बड़ी बात
चंडीगढ़: आईपीएस अधिकारी पूरन कुमार खुदकुशी मामले में मुख्य सचिव और डीजीपी को एनसीएससी का नोटिस
बिहार विधानसभा चुनाव: पहले चरण की सीटों के लिए नोटिफिकेशन जारी, 17 अक्टूबर तक भरे जाएंगे नामांकन
छत्तीसगढ़ के 1.59 लाख पात्र माताओं-बहनों को मिलेगा उज्ज्वला योजना का लाभ