बरेली, 27 अक्टूबर . जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव नज़दीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे नेताओं के विवादित बयान भी सुर्खियों में हैं. राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा केंद्र Government के ‘वक्फ (संशोधन) कानून’ को फाड़कर फेंकने वाले बयान पर आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति संसद में पारित कानून को फाड़ने की बात करे और Supreme court की गरिमा का अपमान करे, वह देश के लोकतंत्र और संविधान का अपमान करता है. ऐसे व्यक्ति को सत्ता पाने का कोई हक नहीं है.
मौलाना रजवी ने कहा कि वक्फ (संशोधन) कानून पहले Lok Sabha और राज्यसभा दोनों सदनों से पारित हुआ है. इसके बाद Supreme court ने भी इसमें किए गए संशोधनों पर मुहर लगाई है. इसलिए इस कानून को फाड़ने की बात न सिर्फ संसद, बल्कि देश की न्याय व्यवस्था का अपमान है.
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव उन लोगों का समर्थन कर रहे हैं जिन्होंने वक्फ की संपत्तियों पर नाजायज कब्जा कर रखा है. इन जमीनों से जो आय गरीब मुसलमानों के भले के लिए खर्च होनी चाहिए, वह भू-माफिया अपनी जेब में डाल रहे हैं.
मौलाना ने कहा कि तेजस्वी यादव वक्फ की हकीकत से अनजान हैं और सिर्फ चुनावी फायदा पाने के लिए भड़काऊ बयान दे रहे हैं. जो व्यक्ति शरीफ लोगों को धमकी देता है और कानून तोड़ने की बात करता है, वो देश की एकता और न्याय व्यवस्था के लिए खतरा है.
ज्ञात हो कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान एक जनसभा में राजद नेता और महागठबंधन के Chief Minister उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा, ”अगर इंडी गठबंधन सत्ता में आता है तो हम वक्फ अधिनियम को कूड़ेदान में फेंक देंगे.’
गौरतलब है कि, वक्फ (संशोधन) अधिनियम अप्रैल में संसद से पारित हुआ था. सत्ता पक्ष ने इसे पिछड़े मुसलमानों और समुदाय की महिलाओं के लिए पारदर्शिता और सशक्तीकरण का माध्यम बताया है, जबकि विपक्ष का आरोप है कि यह मुसलमानों के अधिकारों को प्रभावित करता है. तेजस्वी के इस बयान के बाद न सिर्फ Political गलियारों में हलचल मच गई है, बल्कि धार्मिक संगठनों से भी तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं.
–
विकेटी/एसके
You may also like

यूपी में बेमौसम बारिश और तापमान में भारी गिरावट से बढ़ेगी कंपकपी, मोंथा तूफान का दिखने लगा असर

Bihar Election 2025: नीतीश हैं CM प्रत्याशी, क्यों नहीं कह रही BJP? जानिए अंदर की बात

भूकंप के झटकों से दहला तुर्की, रिएक्टर स्केल पर 6.1 मापी गई तीव्रता, तीन इमारतें जमींदोज

बड़ा गुणकारी है रात को सोने से पहले दूध में गुड़` मिलाकर पीना, जानिए क्या होते हैं फ़ायदे

मौलवी साहब ने माइक ऑफ नहीं किया और चले गए सोने,` फिर जो सुनाई दिया वह बड़ा मजेदार था, देखिये Video




