New Delhi, 8 नवंबर . Union Minister धर्मेंद्र प्रधान ने Saturday को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी नेपाल में हुए ‘जेन जी आंदोलन’ को India की वर्तमान Political परिस्थितियों से जोड़कर गलत तुलना कर रहे हैं, जो उचित नहीं है.
समाचार एजेंसी से बातचीत में उन्होंने कहा कि सोने की चम्मच लेकर पैदा होने वाले नेता के लिए यह उचित रहेगा कि वे ‘जेन जी’ के बारे में किसी भी प्रकार की टिप्पणी नहीं करें. साथ ही, हमारे लिए यह समझना जरूरी हो जाता है कि India में ‘India मॉडल’ चलता है और ना कि ‘नेपाल मॉडल’. यह India है, ना कि नेपाल.
उन्होंने कहा, “मैं यही कहना चाहूंगा कि राहुल गांधी जेन जी को लेकर किसी भी प्रकार की टिप्पणी ना ही करें, तो बेहतर रहेगा. सबसे पहले उनके लिए बेहतर रहेगा कि वे अपनी पार्टी की दुर्गति पर ध्यान दें. उनकी पार्टी की हालत लगातार पस्त होती जा रही है. कांग्रेस को पिछले कई चुनावों में हार का मुंह देखना पड़ रहा है, जबकि इसके विपरीत राहुल गांधी जेन जी मॉडल को India में लागू करने की बात कह रहे हैं.”
Union Minister धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि ऐसे लोगों को जेन जी के बारे में कहने का कुछ भी हक नहीं है, जो लोग सिर्फ परिवारवादी राजनीति के लिए जाने जाते हैं, जिन्होंने आज तक अपने परिवार के अलावा और किसी को प्राथमिकता नहीं दी. इन लोगों की पूरी राजनीति सिर्फ परिवार पर ही केंद्रित है. इन्हें किसी से कोई लेना-देना नहीं है. कुल मिलाकर, मैं इन लोगों को यही हिदायत दूंगा कि ये जेन आंदोलन पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी नहीं करें, तो ज्यादा बेहतर रहेगा.
साथ ही, उन्होंने जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजप्रताप यादव के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि हम उस दल के साथ जाना पसंद करेंगे, जो बिहार में विकास और रोजगार की बात करेगा और लोगों के हितों को तवज्जो देते हुए जनकल्याणकारी कदम उठाएगा. इस पर प्रधान ने प्रत्यक्ष रूप से टिप्पणी करने से साफ इनकार कर दिया और कहा कि हमें सिर्फ जनता का आशीर्वाद चाहिए. हम सिर्फ लोगों का विकास चाहते हैं, प्रदेश में विकास की गति तेज होते हुए देखना चाहते हैं.
धर्मेंद्र प्रधान ने आगे कहा कि बिहार में रोजगार एक प्रमुख मुद्दा है और इस दिशा में हमारी Government ने अब तक कई कदम उठाए हैं, आगे भी उठाते रहेंगे. एनडीए की Government बिहार में रोजगार को लेकर काफी गंभीर है. मैं एक बात कहना चाहूंगा कि बिहार में पिछले दो दशकों में विकास से संबंधित इतने कदम उठाए गए हैं, जाहिर-सी बात है कि रोजगार के अवसर भी सृजित हुए हैं.
उन्होंने कहा कि आज की तारीख में बिहार में कई जगहों पर विकास कार्य देखे जा सकते हैं. Patna की बदलती तस्वीर हम लोग देख सकते हैं. आने वाले दिनों में हम इस दिशा में और भी कदम उठाएंगे और इसका फायदा प्रदेश की जनता को होगा. हम विकास करने वाले लोग हैं और बिहार में विकास से संबंधित काम इसी तरह से होते रहेंगे.
–
एसएचके/एएस
You may also like

प्रयागराज: जमीन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार, भेजा गया जेल

संदिग्ध परिस्थिति में फंदे से लटका मिला 9वीं की छात्रा का शव, हत्या की आशंका

सीएसजेएमयू परिसर मंदिर में हुआ सुन्दरकाण्ड, विद्यार्थियों में दिखी भक्ति भावना मूल्यों के प्रति गहरी आस्था : कुलपति

Bihar Election 2025: 'छिपकर अधिकारियों से बैठक कर रहे गृह मंत्री अमित शाह', कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का नया इनवेस्टिगेशन!

भारत के वीर शहीद कभी गुलाम नहीं थे : गणेश केसरवानी




