New Delhi, 16 जुलाई . भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा ने घरेलू क्रिकेट को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. शर्मा घरेलू सत्र 2025-26 में विदर्भ की जगह बड़ौदा से खेलेंगे.
से बात करते हुए विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) के सीईओ फारुख दस्तूर ने Wednesday को कहा कि जितेश शर्मा को बोर्ड की तरफ से एनओसी जारी कर दी गई है.
जितेश शर्मा पिछले सीजन में भी विदर्भ की तरफ से रणजी ट्रॉफी नहीं खेले थे. हालांकि, उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टीम की कप्तानी की थी और विजय हजारे ट्रॉफी में करुण नायर की कप्तानी में खेले थे.
घरेलू सत्र 2025-26 की शुरुआत से पहले उन्होंने बड़ौदा की तरफ से खेलने की इच्छा रखते हुए विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन से एनओसी मांगी थी, जिसे बोर्ड ने मंजूर कर लिया.
जितेश शर्मा आईपीएल 2025 में आरसीबी का हिस्सा थे. बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम को चैंपियन बनाने में उनकी अहम भूमिका रही. आरसीबी में उनके साथ क्रुणाल पांड्या भी थे, जो बड़ौदा क्रिकेट टीम के कप्तान हैं.
माना जा रहा है कि आईपीएल 2025 के दौरान जितेश और क्रुणाल में गहरी दोस्ती हो गई और क्रुणाल ने जितेश को बड़ौदा से खेलने का प्रस्ताव दिया, जिसे जितेश ने स्वीकार कर लिया.
जम्मू-कश्मीर के रसिख सलाम को भी क्रुणाल बड़ौदा में लाए हैं. वह भी आईपीएल 2025 में आरसीबी का हिस्सा थे.
जितेश शर्मा ने विदर्भ के लिए रणजी ट्रॉफी में 2015-16 में डेब्यू किया था. वह इस टीम के लिए अब तक 18 प्रथम श्रेणी मैच ही खेल सके हैं. 18 मैचों में 4 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 661 रन बनाए हैं.
आईपीएल 2025 में जितेश शर्मा की एक विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में मजबूत पहचान बनी है. जितेश ने 15 मैचों में 37.29 की औसत और 176.35 की स्ट्राइक रेट से 261 रन बनाए. उनका श्रेष्ठ स्कोर नाबाद 85 रहा.
जितेश टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए डेब्यू कर चुके हैं. नौ टी20 मैचों की 7 पारियों में उनके नाम 100 रन हैं.
–
पीएके/एबीएम
The post जितेश शर्मा ने लिया बड़ा फैसला, अगला घरेलू सत्र विदर्भ की जगह बड़ौदा से खेलेंगे first appeared on indias news.
You may also like
Amarnath Yatra Landslide: अमरनाथ यात्रा में अनहोनी, बालटाल रूट पर लैंडस्लाइड से महिला तीर्थयात्री की मौत, 3 घायल
Air India ने पूरी की बोइंग 787 विमानों की जांच, फ्यूल कंट्रोल स्विच में नहीं मिली कोई गड़बड़ी
बम की धमकी वाले Email की जांच में उलझी पुलिस, Dark Web और VPN बने बड़ी चुनौती
नेतन्याहू को बड़ा झटका: एक और सहयोगी पार्टी गठबंधन से अलग, इजराइल में राजनीतिक अस्थिरता गहराई
जम्मू-कश्मीर शांति की ओर, जल्द पकड़े जाएंगे पहलगाम हमले के आतंकवादी : मनोज सिन्हा