Mumbai , 9 सितंबर . बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले की जांच की रफ्तार पर उनके बेटे जीशान ने नाराजगी व्यक्त की है. यह जांच Mumbai पुलिस कर रही है. जीशान ने पुलिस की मंशा पर सवाल उठाए हैं.
दरअसल, Tuesday को जीशान सिद्दीकी डीसीपी Mumbai से इस केस की जांच में हुई प्रगति के बारे में जानने के लिए ऑफिस पहुंचे थे. उन्होंने से बात करते हुए कहा कि वे Mumbai पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं हैं.
उन्होंने कहा, “आज हम मेरे पिता के मर्डर केस में जो आरटीआई दाखिल की थी, उसके संदर्भ में Mumbai पुलिस डीजीपी से मीटिंग करने आए थे. जब मैं Mumbai पुलिस अधिकारी से मिलने के लिए पहुंचा तो वो अधिकारी, राज तिलक रौशन, खुद मीटिंग के लिए मौजूद नहीं थे, उन्होंने मुझे आधे घंटे से ज्यादा बाहर बैठा कर रखा. जब मैंने अनमोल बिश्नोई के बारे में पूछा तो मुझे कहा गया कि अगर हम आपको बता देंगे कि हम क्या कर रहे हैं, तो अनमोल बिश्नोई अलर्ट हो जाएगा, इसलिए हम किस दिशा में जांच कर रहे हैं, यह नहीं बता सकते.”
उन्होंने आगे कहा, “Mumbai पुलिस का रवैया हमें सही नहीं लगा. वो किसे प्रोटेक्ट कर रही है, हमें या फिर बिश्नोई गैंग को? हमारा ये हाल है तो आम जनता के साथ वो कैसा व्यवहार करते होंगे? Mumbai पुलिस जिस तरह की लाचारी दिखा रही है वो उनको शोभा नहीं देता. Mumbai पुलिस सक्षम है, लेकिन शायद वो इस केस में ज्यादा रुचि नहीं ले रहे हैं. नहीं तो आज हमारे सामने केस का मास्टरमाइंड आ जाता. अब हमारे पास क्या विकल्प हैं, इसके बारे में वकील से बात कर आपको बताएंगे.”
वहीं केस के वकील प्रदीप घरात ने कहा अगर जरूरत पड़ी तो हम कोर्ट का रुख करेंगे.
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में अगस्त में Mumbai पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. आरोपी का नाम अमोल गायकवाड़ बताया जा रहा था. क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन सेल की टीम ने उसे पुणे से गिरफ्तार किया था. अब तक इस मामले में पुलिस 26 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
बता दें कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या पिछले साल 12 अक्टूबर को Mumbai के बांद्रा में उनके बेटे के ऑफिस के बाहर गोली मारकर की गई थी. गुरमेल सिंह, धर्मराज कश्यप और शिवकुमार गौतम ने बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाई थी. पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों की मदद से गुरमेल सिंह और धर्मराज कश्यप को पकड़ लिया था, जबकि शिवकुमार गौतम भागने में कामयाब हो गया था. बाद में उसे उत्तर प्रदेश के बहराइच से गिरफ्तार किया गया था, जब वह नेपाल भागने की कोशिश कर रहा था.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली. गैंग का कहना है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या अभिनेता सलमान खान से उनके करीबी संबंधों के कारण की गई.
–
जेपी/एएस
You may also like
वृषभ राशि: 10 सितंबर को क्या छुपा है आपके भाग्य में, जानिए चौंकाने वाले राज!
प्रधानमंत्री मोदी ने नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर दी बधाई
कर्क राशि वाले हो जाएं तैयार! 10 सितंबर को मिलेगा धन का खजाना, लेकिन ये गलती मत करना
iPhone 17 Prices : Apple Intelligence के साथ लॉन्च हुआ iPhone 17 लॉन्च, iPhone Air अब तक का सबसे पतला आईफोन
झाबुआः लाडली बहना योजना के राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन