जोधपुर, 16 अक्टूबर . Rajasthan के जैसलमेर जिले में Tuesday दोपहर जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर थईयात गांव के पास हुए भयानक बस हादसे ने पूरे राज्य को सदमे में डाल दिया है. जोधपुर कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि डीएनए से बाकी की शिनाख्त की जाएगी.
जोधपुर में एक निजी एसी स्लीपर बस में अचानक आग लगने से 57 सवार यात्रियों में से 22 की दर्दनाक मौत हो चुकी है, जबकि 13 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
जोधपुर जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि हादसे में कुल 19 शव पहचान के लिए हमारे पास पहुंचे थे. इनमें से 18 शवों की शिनाख्त हो चुकी है, और 17 शवों का पोस्टमार्टम पूरा होने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. शेष एक शव के परिजन भी जोधपुर पहुंच चुके हैं, जिन्हें जल्द ही सुपुर्द किया जाएगा. एक शव की पहचान अभी बाकी है.
उन्होंने अपील की कि यदि किसी परिवार का सदस्य बस में सवार था और अभी तक ट्रेस नहीं हुआ है, तो वे जिला प्रशासन के हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें. डीएनए टेस्ट के जरिए शिनाख्त की जाएगी, जैसा कि Ahmedabad विमान हादसे में किया गया था. अग्रवाल ने कहा कि प्रशासन 24 घंटे सक्रिय है और कोई भी लापता व्यक्ति छूटने नहीं दिया जाएगा.
घायलों की स्थिति पर कलेक्टर ने बताया कि 16 घायल जोधपुर पहुंचे थे. इनमें से एक रास्ते में, दूसरा इलाज के दौरान और तीसरा सुबह दम तोड़ चुका है. अब 13 घायलों का महात्मा गांधी अस्पताल (एमजीएच) में बेहतरीन इलाज चल रहा है. डॉक्टरों की विशेष टीम तैनात है, जिसमें प्लास्टिक सर्जरी और बर्न यूनिट के विशेषज्ञ शामिल हैं. घायलों में महिपाल सिंह (रामदेवरा), युनुस (बंबरो की ढाणी), ओमाराम (लाठी) आदि शामिल हैं. अधिकांश लोग 70 प्रतिशत तक झुलसे हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर हो रही है. मथुरादास माथुर अस्पताल में भी बैकअप टीम तैयार रखी गई है.
–
एससीएच/डीकेपी
You may also like
नामांकन प्रक्रिया संपन्न, अंतिम दिन 52 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा, कुल संख्या 72 तक पहुंची
एसएसबी और एसएसटी टीम की संयुक्त कार्रवाई में 6.28 लाख नकद जब्त
शनिवार से मेट्रो ट्रेन के समय एवं फेरो में बढ़ोतरी
हर सुबह खाली पेट दूध में डालकर पिएं ये देसी` नुस्खा शरीर के 6 बड़े रोगों से मिलेगा छुटकारा 10 दिन में फर्क दिखेगा
कंप्यूटर की लिखावट भी हो जाए फेल इस लड़की की` हैंडराइटिंग दुनिया में सबसे सुंदर देखते ही हो जाएगा प्यार