नोएडा, 4 अक्टूबर . गौतमबुद्धनगर Police कमिश्नरेट ने लंबे समय से थानों पर पड़े लावारिस और सीज वाहनों के निस्तारण के लिए चलाए गए विशेष अभियान ‘ऑपरेशन क्लीन-2’ को सफलतापूर्वक संपन्न किया है.
Police कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व और अपर Police आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) के पर्यवेक्षण में यह अभियान 1 अगस्त 2025 से 30 सितंबर 2025 तक लगातार चलाया गया. इस अवधि में कुल 4775 वाहनों का निस्तारण किया गया.
अभियान के दौरान तीनों जोन- नोएडा, सेंट्रल नोएडा और ग्रेटर नोएडा में वाहनों की नीलामी की गई.
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, नोएडा जोन में 2,060 वाहन, सेंट्रल नोएडा जोन में 1,637 वाहन और ग्रेटर नोएडा जोन में 1,078 वाहनों का निस्तारण किया गया. नीलामी की पूरी प्रक्रिया परिवहन विभाग गौतमबुद्धनगर द्वारा किए गए मूल्यांकन के आधार पर की गई और सभी वाहनों को सर्वाधिक बोली लगाने वाले बोलीदाताओं को सुपुर्द किया गया. इस प्रक्रिया की संपूर्ण वीडियोग्राफी भी कराई गई, ताकि पारदर्शिता बनी रहे. नीलामी से प्राप्त धनराशि उत्तर प्रदेश Government के राजस्व खाते में जमा कराई गई है.
गौरतलब है कि ‘ऑपरेशन क्लीन-2’ के तहत उन वाहनों का निस्तारण किया गया जो कई वर्षों से थानों के परिसर में कबाड़ के रूप में खड़े थे. इनमें वर्ष 1990 से लेकर वर्ष 2023 तक के लावारिस वाहन शामिल थे. इन वाहनों के हटने से थाना परिसरों में पर्याप्त जगह खाली हुई है. साथ ही साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण को भी बढ़ावा मिला है.
अभियान की सफलता से Police थानों का वातावरण पहले की तुलना में अधिक सुव्यवस्थित और स्वच्छ दिखाई दे रहा है. अब थानों में आने वाले आमजन और आगंतुकों को भी बेहतर एवं सकारात्मक माहौल का अनुभव हो रहा है. Police प्रशासन का मानना है कि यह कदम न केवल स्वच्छता की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हुआ है, बल्कि थानों की कार्यप्रणाली को अधिक प्रभावी और सुविधाजनक बनाने में भी सहायक होगा.
–
पीकेटी/पीएसके
You may also like
महिला वर्ल्ड कप: पाकिस्तान का चौथा विकेट गिरा, भारतीय टीम मजबूत स्थिति में
IPL 2026 Auction: 3 अंडररेट खिलाड़ी जिनपर हो सकती है पैसों की बारिश
राजनाथ सिंह करेंगे ऑस्ट्रेलिया की यात्रा, व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूती
दार्जिलिंग में बादल फटने और भारी बारिश से अभूतपूर्व तबाही, सिक्किम से संपर्क टूटा : हर्षवर्धन श्रृंगला
बिहार में 6 अक्टूबर को सीट शेयरिंग पर राजद नेता तेजस्वी के साथ झामुमो की बैठक