रायपुर, 23 जून . छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पहली बार एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने यहां के फैशन प्रेमियों का दिल जीत लिया. शिवनाथ नदी के किनारे स्थित पृथ्वी पैलेस में हाल ही में एक फैशन शो का आयोजन हुआ, जिसे ‘रेड कार्पेट फैशन फेस्टिवल’ नाम दिया गया. इस तरह का आयोजन पूरे राज्य के लिए अपने-आप में एक नया और ऐतिहासिक कदम था. आमतौर पर रेड कार्पेट जैसे शो हम फ्रांस के कांस फिल्म फेस्टिवल या बड़े इंटरनेशनल इवेंट्स में ही देखते हैं, लेकिन इस बार इसी तरह का माहौल छत्तीसगढ़ में देखने को मिला. यह सिर्फ एक फैशन शो नहीं था, बल्कि यहां के स्थानीय टैलेंट के लिए एक बड़ा मंच भी था, जहां डिजाइनर्स, मॉडल्स और मेकअप आर्टिस्ट्स को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला.
इस फैशन फेस्टिवल में फिनीस इंस्टीट्यूट की अहम भूमिका रही. संस्थान की डायरेक्टर शिखा साहू ने बताया कि यह आयोजन उनके पांच साल के सपनों और मेहनत का नतीजा है, जो अब जाकर पूरा हो रहा है. उनका सपना है कि छत्तीसगढ़ को फैशन की दुनिया में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिले और स्थानीय टैलेंट नया मुकाम हासिल करे. फैशन शो में न सिर्फ प्रोफेशनल मॉडल्स बल्कि बच्चों और महिलाओं को भी शामिल किया गया है. ‘मिस’ और ‘मिसेज छत्तीसगढ़’ के साथ कुल 55 प्रतिभागियों ने रैंप वॉक किया. इन सभी को अलग-अलग फैशन डिजाइनर्स और मेकअप आर्टिस्ट्स ने तैयार किया.
शिखा साहू ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में टैलेंट और कला की कोई कमी नहीं है, कमी थी तो सिर्फ एक मंच की, जो अब रेड कार्पेट फैशन फेस्टिवल के जरिए मिल रहा है. इस फैशन शो में कोरबा, कवर्धा, कांकेर, जगदलपुर, रायपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर जैसे कई जिलों से प्रतिभागी आए, जिनमें डिजाइनर्स, मेकअप आर्टिस्ट्स और मॉडल्स शामिल हैं. उनका उद्देश्य है कि छत्तीसगढ़ को भी एक दिन कांस फिल्म फेस्टिवल जैसी पहचान मिले.
शिखा ने कहा कि यह सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि डिजाइनर्स और आर्टिस्ट्स को हाइलाइट करने का एक मंच है, जिससे उन्हें आगे बढ़ने और रोजगार के अवसर मिलेंगे.
शो के मुख्य अतिथि के तौर पर दुर्ग के विधायक गजेंद्र यादव कार्यक्रम में शामिल हुए. वहीं, इस कार्यक्रम की ग्लैमर और रौनक तब और बढ़ गई जब बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता प्रकाश भी इसमें शामिल हुईं. उन्होंने न सिर्फ अपनी मौजूदगी से शो को खास बनाया, बल्कि यह भी बताया कि उनके पापा रायपुर से हैं और दुर्ग में पढ़े हैं, जिससे उनका इस जगह से भावनात्मक जुड़ाव भी है.
अमृता प्रकाश छत्तीसगढ़ पहुंचकर बेहद भावुक और खुश नजर आईं. उन्होंने कहा, ”मेरा इस जगह से व्यक्तिगत जुड़ाव है, क्योंकि मेरे पापा रायपुर के हैं और उन्होंने दुर्ग में पढ़ाई की है. इसी वजह से छत्तीसगढ़ आना मेरे लिए एक खास अनुभव रहा. यहां की लोकेशन बेहद खूबसूरत है और मैं इस अनुभव को लेकर बहुत उत्साहित हूं.”
जब उनसे पूछा गया कि छत्तीसगढ़ में इस तरह का मंच पहली बार देखने को मिल रहा है, तो उन्होंने कहा, ”जब युवा प्रतिभाओं को मंच और अवसर मिलते हैं, तो यह बहुत बड़ी बात होती है. मैं ऐसे आयोजनों की सराहना करती हूं. मैं हमेशा ऐसे युवा टैलेंट को प्रोत्साहित करती रहती हूं और चाहती हूं कि ऐसे मंच बार-बार मिलें, जहां युवा खुद को दिखा सकें और आगे बढ़ सकें.”
–
पीके/एकेजे
You may also like
मेष वाले हैरान हो जाएंगे! 22 अगस्त की ये भविष्यवाणी है कमाल की
Home Loan EMI: आपकी होम लोन की EMI इतनी ज़्यादा क्यों है? असली वजह लोन अमाउंट नहीं, कुछ और है
22 अगस्त मिथुन राशि: सितारों का खेल देगा आपको बड़ा सरप्राइज!
अपोलो हॉस्पिटल्स में बड़ी हलचल, MD सुनीता रेड्डी बेच रहीं ₹1400 करोड़ के शेयर
होटल ग्रैंड निरवाना में हंगामा: नशे में धुत युवकों ने स्टाफ को पीटा व सात गिरफ्तार