वाराणसी, 4 नवंबर . वाराणसी में इन दिनों उत्सव का माहौल है. गंगा महोत्सव के समापन के साथ ही देव दीपावली की तैयारियां जोरों पर हैं. उत्तर प्रदेश के मंत्री रवींद्र जायसवाल ने कहा कि देव दीपावली को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
उन्होंने से बातचीत में कहा कि देव दीपावली की तैयारियों का जायजा लिया है. घाटों पर दीये जलाने वाली समितियों को जरूरत पड़ने पर Government की ओर से दीये, तेल और बाती वितरित की जा रही हैं.
उन्होंने बताया कि सुरक्षा और यातायात के मद्देनजर गंगा नदी के समानांतर 25 मीटर क्षेत्र में छोटी नावें चलाई जाएंगी, जबकि इसके आगे बड़ी नौका चलेंगी.
उन्होंने कहा कि देव दीपावली के दिन कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान का विशेष महत्व होता है. लाखों श्रद्धालु सुबह से ही घाटों पर उमड़ते हैं. भीड़ प्रबंधन के लिए प्रशासन ने घाट से लगभग 200 मीटर पहले ही यातायात रोकने और पार्किंग की व्यवस्था करने का निर्णय लिया है. साथ ही, संपर्क घाटों पर भी भीड़ नियंत्रित करने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं.
जायसवाल ने यह भी बताया कि राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर नमो घाट पर काशीवासी सामूहिक रूप से सुबह 11 बजे ‘वंदे मातरम’ का गायन करेंगे. शाम के समय Prime Minister Narendra Modi के आगमन पर पूरा काशी उनके स्वागत के लिए तैयार है.
जायसवाल ने आगे कहा कि काशी में यह कहावत प्रसिद्ध है कि सप्ताह में सात दिन होते हैं, लेकिन त्योहार नौ मनाए जाते हैं. इसी कारण काशी को त्योहारों का शहर कहा जाता है.
उन्होंने बताया कि Wednesday को देव दीपावली का भव्य आयोजन होगा. दीपावली के पंद्रह दिन बाद मनाए जाने वाले इस पर्व में काशी के निवासी गंगा घाटों पर दीये जलाते हैं. इस अवसर पर Chief Minister योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे. जायसवाल ने बताया कि इस उत्सव में न केवल देशभर से, बल्कि विदेशों से भी बड़ी संख्या में पर्यटक शामिल होते हैं.
–
एएसएच/एबीएम
You may also like

रेड सिग्नल जंप करने से हुआ छत्तीसगढ़ रेल हादसा? बिलासपुर में कैसे खड़ी मालगाड़ी को यात्री ट्रेन ने मारी टक्कर

आज का मेष राशिफल, 5 नवंबर 2025 : कमाई अच्छी रहेगी, चंद्रमा के आपकी राशि में संचार से मिलेगा लाभ

भव्य गंगा आरती के साथ व गंगा स्वच्छता का लिया संकल्प

हैक आईआईटी कानपुर 2026 से उभरेगी साइबर सुरक्षा की नई प्रतिभा : प्रो. सुमित्रा संध्या

मजदूरों का पसीना ही देश का खून है... वकालत छोड़ स्वराज की मशाल जलाने वाला वो जादूगर




