मुंबई, 17 मई . अभिनेता डिनो मोरिया की गिनती उन एक्टर्स में की जाती है, जो बढ़ती उम्र के साथ भी खुद को चुस्त, दुरुस्त और तंदुरुस्त रखे हुए हैं और इसके पीछे की वजह कसरत भी है. अभिनेता सुबह-सुबह जिम या गार्डन में खूब कसरत करते और पसीना बहाते हैं. खुद को स्वस्थ रखने वाले डिनो ने लेटेस्ट पोस्ट में प्रशंसकों को भी स्वस्थ रहने का मंत्र दिया.
इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर डिनो ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह बगीचे में टहलते नजर आए. अभिनेता ने प्रशंसकों को फिट रहने का मंत्र देते हुए उस लाइन का जिक्र किया, जो जिंदगी में सबसे ज्यादा मदद करती है.
उन्होंने बताया, “जिंदगी में एक लाइन आपकी सबसे ज्यादा मदद करती है और वो है ‘स्वस्थ रहें, स्वस्थ रहें.’”
वीडियो में शर्टलेस नजर आए अभिनेता पसीने से तर-बतर दिखे.
इस उम्र में भी डिनो की फिटनेस कमाल की है. वह सोशल मीडिया पर अक्सर वर्कआउट के वीडियो और आइडियाज शेयर करते रहते हैं. वर्कआउट करना खुद को सेहतमंद रखने का एक आसान और प्रभावी तरीका है. और इस बात को डिनो बेहतरीन तरीके से जानते हैं.
इससे पहले उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह अलग-अलग वीडियो में जंपिंग लंजेस, पुश अप्स, जंपिंग स्क्वॉट, एक्सरसाइज करते हुए नजर आए थे.
पुश अप्स, पुश-अप्स एक बॉडीवेट व्यायाम है जो बाहों के साथ कंधों और मांसपेशियों को भी मजबूत बनाता है. इसके साथ ही यह आपके शरीर के संतुलन को बेहतर बनाता है.
जंपिंग स्क्वॉट एक बॉडी वेट एक्सरसाइज है. इस एक्सरसाइज से कैलोरी बर्न होती है और लोअर बॉडी टोन होती है. इसे एक्सरसाइज से शरीर मजबूत बनता है.
चिन अप्स एक्सरसाइज भी शरीर पर बहुत असर डालती है. इस वर्कआउट को करने के लिए किसी मशीन की जरूरत नहीं पड़ती है. बस मजबूत पकड़ के साथ लटकने के लिए रॉड की जरूरत पड़ती है. इस एक्सरसाइज से न केवल हृदय बल्कि हाथ के साथ पूरे शरीर की मांसपेशियां मजबूत होती हैं.
इसके अलावा वह ध्यान, प्राणायाम, रनिंग समेत अन्य वर्कआउट को भी अपनी दिनचर्या में शामिल किए हैं.
–
एमटी/केआर
You may also like
RCB vs KKR Probable Playing XI: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, यहां देखिए संभावित प्लेइंग XI
Tom Cruise : विराट के गलती वाले लाइक के बाद अब टॉम क्रूज ने संभाली भारतीय अभिनेत्री की ड्रेस
नेतन्याहू से नाराज़गी या कोई और वजह, ट्रंप मध्य पूर्व जाकर भी इसराइल क्यों नहीं गए?
नैनीताल में पिता-पुत्री की विषपान से संदिग्ध मौत
मंगल ने बदली अपनी चाल, 21 सालो तक इन 4 राशियों पर मेहरबान रहेंगे पवन पुत्र, बनाएंगे मालामाल