मॉस्को, 20 मई . रूस ने कहा है कि वह यूक्रेन के साथ आगे की बातचीत के लिए तैयार है और संभावित शांति समझौते को लेकर एक ज्ञापन (मेमोरेंडम) पर काम करने का प्रस्ताव देगा. रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
जखारोवा ने कहा कि रूस ने एक बार फिर “संकट का अंतिम और न्यायपूर्ण समाधान” प्राप्त करने की अपनी इच्छा को दोहराया है. उन्होंने कहा कि संघर्ष के समाधान की दिशा में कोई भी प्रगति तभी संभव है जब उसके मूल कारणों को संबोधित किया जाए.
प्रवक्ता ने कहा कि समझौते की मुख्य शर्तों, संभावित शांति समझौते की समय-सीमा और यदि कोई सहमति बनती है, तो युद्धविराम से जुड़ी शर्तों सहित कई पहलुओं पर सहमति आवश्यक है.
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने भी मंगलवार को कहा कि मॉस्को और कीव को संयुक्त ज्ञापन के विकास को लेकर बातचीत की तैयारी करनी चाहिए, जिसमें शांति समझौता और युद्धविराम की संभावनाएं शामिल हों.
उन्होंने रूस और यूक्रेन के बीच फिर से शुरू हुई बातचीत का स्वागत किया और कहा कि इस ज्ञापन को पूरा करने के लिए कोई समय सीमा तय नहीं की गई है.
इससे एक दिन पहले, सोमवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच यूक्रेन संकट और हाल ही में इस्तांबुल में हुई रूस-यूक्रेन वार्ता पर टेलीफोन पर चर्चा हुई.
इस बातचीत के बाद ट्रंप ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच “युद्धविराम वार्ता तुरंत शुरू होगी”. उन्होंने अपनी दो घंटे की बातचीत को “बहुत सकारात्मक और अच्छे माहौल में” हुआ बताया.
बातचीत के तुरंत बाद ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए कहा कि रूस और यूक्रेन तुरंत युद्धविराम की दिशा में बातचीत शुरू करेंगे और संघर्ष को समाप्त करने के लिए काम करेंगे.
ट्रंप ने यह भी कहा कि रूस अमेरिका के साथ बड़े व्यापारिक समझौते करना चाहता है, बशर्ते यह युद्ध समाप्त हो.
उन्होंने स्पष्ट किया कि युद्धविराम की शर्तें रूस और यूक्रेन के बीच ही तय होंगी, क्योंकि वही इस संघर्ष की बारीकियों से भली-भांति अवगत हैं.
–
डीएससी/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
पुलिस यूनिफॉर्म में कंधे पर रस्सी का रहस्य: जानें इसके उपयोग
iPhone 15 पर भारी छूट: जानें कैसे खरीदें कम कीमत में
महाराष्ट्र बिजली विभाग में 504 एलडीसी पदों के लिए भर्ती, आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू
टाटा मोटर्स की नई इलेक्ट्रिक Tata Nano: किफायती और आधुनिक फीचर्स के साथ
कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा का विवादित बयान: रावण प्यार में थे