Next Story
Newszop

बर्थडे स्पेशल : दर्शकों को एंटरटेन करने वाली 'लल्ली' ने झेला गरीबी का दर्द, सिंपल नहीं भारती की स्टोरी

Send Push

मुंबई, 2 जुलाई . ‘कॉमेडी क्वीन’ और ‘लल्ली’ के नाम से मशहूर कमीडियन भारती सिंह का 3 जुलाई को जन्मदिन है. भारती ने अपनी मेहनत, टैलेंट और शानदार सेंस-ऑफ-ह्यूमर से न सिर्फ दर्शकों के दिलों में जगह बनाई, बल्कि भारतीय कॉमेडी की दुनिया में एक नया इतिहास रचा. कम ही लोग जानते हैं कि यह हंसमुख चेहरा, जो आज अनगिनत लोगों को हंसा रहा है, कभी गरीबी में भी रहा है.

भारती सिंह ने विपरीत परिस्थितियों को भी हंसते-हंसते हराया और देश की सबसे पसंदीदा कमीडियन में से एक बन गईं. उनका मानना है कि “कॉमेडी गरीबी में होती है, अमीरी में नहीं.”

3 जुलाई, 1984 में पंजाब के अमृतसर में जन्मीं भारती सिंह की जिंदगी की शुरुआत आसान नहीं थी. महज दो साल की उम्र में उनके सिर से पिता का साया उठ गया था. इसके बाद उनकी मां कमला सिंह ने अकेले ही भारती और उनके भाई-बहनों की परवरिश की. इसके लिए उनकी मां ने घर-घर में काम भी किया.

एक इंटरव्यू में भारती ने बचपन के मुश्किल दिनों को याद करते हुए बताया था कि उनके परिवार की स्थिति इतनी खराब हो गई थी कि उनके पास खाने तक के पैसे नहीं होते थे. ऐसे में दूसरों का बचा खाना परिवार के लिए पेट भरने का जरिया बन जाता था. मां की मेहनत और बच्चों के लिए उनका त्याग देखकर भारती ने ठान लिया कि वह अपनी मां के लिए कुछ बड़ा करेंगी और जिंदगी में सफल होकर रहेंगी.

बचपन में गरीबी का दंश झेलने वाली भारती ने कभी हार नहीं मानी. उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की और कॉलेज में राइफल शूटिंग में गोल्ड मेडल भी जीता. लेकिन, उनकी जिंदगी को असली दिशा तब मिली, जब उन्होंने कॉमेडी की दुनिया में कदम रखा.

भारती का कॉमेडी करियर तब शुरू हुआ, जब वह स्टैंड-अप कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के चौथे सीजन में पहुंची थीं. इस शो में उनके चुलबुली और प्यारी ‘लल्ली’ के किरदार ने दर्शकों का दिल जीत लिया. उनकी हंसी, मजेदार पंचलाइन्स और बिंदास अंदाज ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया. इस शो में वह सेकंड रनर-अप रहीं. लेकिन, यह उनके करियर की शुरुआत थी. इसके बाद भारती ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

इसके बाद तो भारती धीरे-धीरे सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ने लगीं. कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर जैसे बड़े कमीडियन्स के साथ काम करने का मौका मिला. ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ और ‘द कपिल शर्मा शो’ में उनकी मौजूदगी ने शोज को और भी मजेदार बना दिया. भारती की खासियत है कि वह अपनी कॉमेडी में आम जिंदगी की बातों को इस तरह पेश करती हैं कि हर कोई उससे जुड़ाव महसूस करता है.

भारती ने कई टीवी शोज में अपनी छाप छोड़ी. ‘कॉमेडी सर्कस’, ‘झलक दिखला जा’, ‘नच बलिए’ और ‘फीयर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी’ जैसे रियलिटी शोज में उनकी मौजूदगी ने दर्शकों का मनोरंजन किया. लेकिन, उनका असली जादू ‘लाफ्टर शेफ्स: अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ में देखने को मिला, जहां वह होस्ट के रूप में नजर आईं. इस शो ने उनके करिश्माई व्यक्तित्व को और निखारा.

भारती ने साल 2017 में लेखक और होस्ट हर्ष लिंबाचिया से शादी की, जिनके साथ वह ‘लाफ्टर शेफ्स’ जैसे शोज में काम कर चुकी हैं. उनकी केमिस्ट्री ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन दोनों जगह कमाल की है. भारती ने साल 2022 में बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने लक्ष्य रखा है और प्यार से गोला बुलाती हैं.

एमटी/एबीएम

The post बर्थडे स्पेशल : दर्शकों को एंटरटेन करने वाली ‘लल्ली’ ने झेला गरीबी का दर्द, सिंपल नहीं भारती की स्टोरी first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now