नई दिल्ली, 12 सितम्बर (Udaipur Kiran News). नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन आज शपथ ग्रहण करेंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु उन्हें सुबह 10 बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी.
राधाकृष्णन ने मंगलवार को हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को हराकर जीत दर्ज की थी. यह चुनाव पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के 21 जुलाई को अचानक इस्तीफा देने के बाद आयोजित किया गया.
देश के 15वें उपराष्ट्रपति चुने गए राधाकृष्णन को कुल 452 वोट मिले, जबकि विपक्षी उम्मीदवार रेड्डी को 300 वोट प्राप्त हुए. राज्यसभा महासचिव और निर्वाचन अधिकारी पीसी मोदी ने बताया कि इस चुनाव में 781 सांसदों में से 767 ने मतदान किया, जिससे 98.2 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ.
परिणाम घोषित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सीपी राधाकृष्णन को बधाई देते हुए विश्वास जताया कि वे भारत के संवैधानिक मूल्यों को और सशक्त करेंगे तथा संसदीय संवाद को सकारात्मक दिशा देंगे.
उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद राधाकृष्णन ने Maharashtra के राज्यपाल का पद त्याग दिया है. राष्ट्रपति ने Gujarat के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को अपने कर्तव्यों के अतिरिक्त Maharashtra का कार्यभार भी सौंपा है.
You may also like
Rajasthan weather update: आज बीस से अधिक जिलों में है बारिश का अलर्ट, बढ़ गया है ठंड क प्रभाव
पाकिस्तान ने काबुल पर दागी मिसाइलें, चेतावनी के कुछ घंटों बाद किया हमला; आसिफ बोले - 'अब बहुत हो चुका'
10 ऐसी सब्जियाँ जो किसी दवाईयों से कम` नही, इनके सेवन से दूर रहेंगे बड़े-बड़े रोग, जरूर पढ़े और शेयर करे
अल्जीरिया ने सोमालिया को हराकर 2026 फीफा विश्व कप के लिए किया क्वालीफाई
जॉर्डन कॉक्स और एम्मा लैम्ब को मिला पीसीए प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड