मुंबई, 8 मई . लोकप्रिय शो ‘सीआईडी’ में ऑफिसर सचिन की भूमिका निभाने वाले मशहूर एक्टर ऋषिकेश पांडे ने इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि वह करियर के शुरुआती दिनों में खुद से खुश नहीं थे. उन्हें तब कई अलग-अलग तरह की भूमिकाएं मिलीं, लेकिन तब वे उन सभी किरदारों को उतनी गहराई से नहीं निभा पाए, जितना कि अब पर्दे पर निभा सकते हैं. समय के साथ वह एक बेहतर अभिनेता बन गए हैं.
पांडे ने कहा, “मुझे अलग-अलग तरह के किरदार निभाना पसंद है, और जो भी अवसर मेरे पास आएगा, मैं उन्हें आजमाना चाहूंगा. मैं यह नहीं कहूंगा कि कोई खास भूमिका हो या कोई ड्रीम रोल हो, लेकिन हां, मैं एक्टिंग को जारी रखना चाहता हूं.”
एक्टर ने बताया कि वह किसी खास अभिनेता या निर्देशक के साथ काम करने की ख्वाहिश नहीं रखते, क्योंकि फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में असली विकास लगातार सीखने और बदलते रहने से आता है. उन्होंने आभार जताया कि उन्हें अब तक अपने करियर में बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियों के साथ काम करने का सौभाग्य मिला है.
पांडे ने कहा, “मैंने अमिताभ बच्चन जैसे महान कलाकार के साथ काम किया है, जो किसी बड़े सपने के सच होने जैसा है. मैं लता मंगेशकर जी से मिला हूं और उनके साथ एक खूबसूरत रिश्ता साझा किया है. मैंने जो कुछ भी जीवन में सोचा था, कुछ खास लोगों से मिलना या उनके करीब आना… वह सब पूरा हुआ है. इसलिए अब मेरे पास कोई खास विश लिस्ट नहीं है. मैं हर अच्छे कलाकार या निर्देशक के साथ काम करने के लिए तैयार हूं, बशर्ते कहानी और किरदार दमदार हो.”
उन्होंने आगे कहा, “मैंने कई लोगों को शोहरत और दौलत के नशे में बहते देखा है, लेकिन आखिरकार वे हकीकत में लौट आते हैं. मुझे लगता है कि इन बातों को जल्दी समझ लेना बेहतर है, ताकि आप गलत दिशा में बहुत दूर न चले जाएं. शोहरत और सफलता तो आती-जाती रहती है, लेकिन असली मायने इस बात के हैं कि आप अंदर से कैसे इंसान हैं.”
“अगर कल को पैसा या शोहरत न भी रहे, तो भी वही लोग आपके साथ रहेंगे जो आपको असल में जानते हैं और समझते हैं, जो आपके दिल की अच्छाई से जुड़ा है, न कि आपकी सफलता से. मेरे जीवन का सरल सिद्धांत है- किसी को तकलीफ मत दो, अगर अच्छा कर सकते हो तो करो और अगर नहीं कर सकते तो कम से कम उसका बुरा भी मत करो.”
ऋषिकेश पांडे पिछले दो दशक से भी ज्यादा समय से टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. उन्होंने कई लोकप्रिय और यादगार टीवी शोज में काम किया है, जिसमें ‘सीआईडी’, ‘संजीवनी’, ‘रात होने को है’, ‘पिया का घर’ जैसे शोज शामिल हैं.
–
पीके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
सेना ने पराक्रम और शौर्य से देश के लोगों का दिल जीता : अजय राय
'अब शाहरुख और एटली को भी पता है कि मैं कौन हूं, यही तो है असली जीत!' : रिद्धि डोगरा
IPL 2025: RCB को बड़ा झटका! स्टार बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल पूरे सीजन से बाहर, इस बल्लेबाज ने मारा जैकपॉट..
उदयपुर में महिला वकील के परिवार से विवाद के चलते घर के बाहर खड़ी कारों में लगाई आग, पुरानी रंजिश के कारण किया धमाका
PSL 2025 : पीएसएल से विदेशी खिलाड़ियों को अलविदा! ऑपरेशन सिंदूर ने पड़ोसी की नींद में खलल डाला