New Delhi, 25 जुलाई . भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने भारत और ब्रिटेन के बीच हुए मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को देश की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया. उन्होंने ‘नो टैरिफ, नो टैक्स’ समझौते की सराहना करते हुए कहा कि यह 99 प्रतिशत वस्तुओं पर लागू होगा, जिससे भारत के व्यापार और कारोबार को नई ऊंचाइयां मिलेंगी.
कंगना ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया और कहा कि यह ऐतिहासिक क्षण हमेशा याद रखा जाएगा.
कंगना ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री जी को बधाई देती हूं. उनकी वजह से यह व्यापारिक उपलब्धि हासिल हुई. विपक्ष ने पीएम की ब्रिटेन यात्रा पर सवाल उठाए, लेकिन पीएम हमेशा कहते हैं कि उनका हर पल देश के लिए समर्पित है. इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए.”
उन्होंने इस समझौते को भारत के आर्थिक भविष्य के लिए मील का पत्थर बताया, जो 99 प्रतिशत भारतीय निर्यातों पर शुल्क खत्म करेगा और द्विपक्षीय व्यापार को 2030 तक दोगुना करने में मदद करेगा.
इसके साथ ही कंगना ने Himachal Pradesh में बढ़ते नशे की समस्या पर गहरी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि हिमाचल में ड्रग्स की स्थिति गंभीर है और अगर जल्द कड़े कदम नहीं उठाए गए, तो राज्य पंजाब जैसे हालात का सामना कर सकता है, जहां कई गांवों में नशे की वजह से सिर्फ महिलाएं और विधवाएं रह गई हैं.
उन्होंने बताया, “हिमाचल के बच्चे भोले हैं और पंजाब के रास्ते पाकिस्तान से आने वाले नशे का शिकार हो रहे हैं. नशे की जकड़ में फंसे बच्चे गहने बेच रहे हैं, चोरी कर रहे हैं और नशे की लत में खुद को नुकसान पहुंचा रहे हैं. बच्चों ने चोरी कर अपनी गाड़ी तक बेच दी है. वे कमरे में खुद को बंद कर लेते हैं, फर्नीचर तोड़ते हैं, चिल्लाते और रोते भी हैं. यह एक तरह से मौत से भी बदतर स्थिति की तरह बन जाती है.
कंगना ने हिमाचल के गवर्नर शिव प्रताप शुक्ला के ‘उड़ता पंजाब’ बयान का समर्थन करते हुए इसे सही ठहराया.
कंगना ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “कांग्रेस के शासनकाल में इमरजेंसी जैसे काले अध्याय देखे गए, लेकिन भाजपा सभी प्रधानमंत्रियों की उपलब्धियों का सम्मान करती है. पीएम मोदी लगातार जनता के भरोसे पर खरे उतर रहे हैं और भविष्य में भी देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे.”
–
एमटी/केआर
The post ‘भारत-ब्रिटेन एफटीए’ को कंगना रनौत ने बताया ऐतिहासिक, ड्रग्स की समस्या पर जताई चिंता appeared first on indias news.
You may also like
ENG vs IND 2025: 'हम कुलदीप को मौका देने की कोशिश कर रहे हैं'- मोर्केल
ये ˏ है 3 देसी औषधियों का चमत्कारी मिश्रण,18 गंभीर बीमारियों से मिलेगा छुटकारा, बढ़ती उम्र में भी दिखेगा जवानी का जोश
Google Virtual Try-on:मॉल जाकर ड्रेस पहनने का झंझट खत्म, घर बैठे हो जाएगा काम, खुद तय करें कितने में खरीदना है
UPI Charges: फ्री UPI पेमेंट होगा बंद, देना होगा चार्ज; RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने दिए संकेत
दुकान में घुस कर मांगा स्विच और 'ON' कर दी अपनी पिस्टल, नवादा में ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशत