New Delhi, 30 जुलाई . Lok Sabha में Tuesday को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से ऑपरेशन सिंदूर को लेकर दिए गए जवाब पर भारतीय जनता पार्टी के सांसदों ने टिप्पणी की. उत्तर प्रदेश के बरेली से सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार और मध्य प्रदेश के खजुराहो से सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने प्रधानमंत्री के भाषण की सराहना की. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) वाले बयान पर करारा पलटवार किया.
बरेली सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने समाचार एजेंसी से खास बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 22 अप्रैल की दुखद घटना के बाद देश के नागरिकों और सेना के वीर जवानों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए Lok Sabha में लगभग पौने दो घंटे तक स्पष्ट, तथ्यात्मक और प्रभावशाली जवाब दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने न केवल विपक्ष के सभी सवालों का विस्तार से उत्तर दिया, बल्कि सेना के शौर्य और पराक्रम को भी नमन किया.
भाजपा सांसद ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने संसद और देश को यह संदेश दिया कि किस प्रकार विपक्ष पाकिस्तान की भाषा बोलते हुए सवाल कर रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने न सिर्फ विपक्ष को सटीक जवाब दिया, बल्कि देश को भी आश्वस्त किया कि हमारी सरकार और सेनाएं हर परिस्थिति से निपटने में सक्षम हैं.
गौरव गोगोई के पीओके वाले बयान पर गंगवार ने तीखी टिप्पणी की. उन्होंने सवाल किया कि पीओके को जन्म किसने दिया? इसका जवाब कांग्रेस को देना चाहिए. नेहरू और कांग्रेस की नीतियां ही पीओके की जिम्मेदार हैं.
वहीं, खजुराहो से सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान के आतंकी शिविरों को ध्वस्त कर नया इतिहास रच दिया है. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि विपक्ष, खासकर कांग्रेस, सेनाओं की इस गौरवपूर्ण कार्रवाई पर भी तालियां बजाने को तैयार नहीं है. हमारी बहनों का सिंदूर मिटाने वालों को हमारी बहादुर सेनाओं ने मौत के घाट उतार दिया, यह हमारी सेना की वीरता का प्रमाण है. विपक्ष पाकिस्तानी आतंकवाद और पाकिस्तान समर्थित एजेंडे पर संसद में चर्चा करता है, लेकिन देश की सैन्य सफलता पर मौन साध लेता है.
पीओके को लेकर गौरव गोगोई की टिप्पणी पर उन्होंने दो टूक कहा कि पीओके दिया किसने? कांग्रेस की नीतियों ने ही उसे खोया. लेकिन अब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार का संकल्प है कि आतंकवाद का खात्मा होगा और पीओके भी वापस लिया जाएगा. विपक्ष ने दिया था, अब हमारी सरकार लेकर ही रहेगी.
–
पीएसके
The post पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर से संबंधित सभी सवालों का जवाब दिया : छत्रपाल सिंह गंगवार appeared first on indias news.
You may also like
धनलाभ से लेकर रिश्तों और कारोबार तक जानिए आज किन राशियों को होगा लाभ, जाने मेष से लेकर मीन तक सभी राशियों का भविष्यफल
पथरी बनाकर शरीर का नाशˈ कर देती हैं ये 5 चीजें जानना है तो अब जान लीजिए वरना भुगतना पड़ेगा भारी नुकसान
गाय के कत्ल से बनाईˈ जाती है सैंकड़ों चीजें क्या आप भी रोज़ाना इस्तेमाल करते हैं ये प्रोडक्ट्स
हिरण का मांस खाने कीˈ शौकीन है सलमान खान की हरोइन फिर बुढ़ापा आते ही जपने लगी राम
गेंदबाजों पर ऑलराउंडर्स को तरजीह देना सही फैसला: कोच कोटक ने बताया वजह