बर्मिंघम, 6 जुलाई . इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल की बल्लेबाजी से काफी खुश हैं. शुभमन ने एजबेस्टन टेस्ट की दूसरी पारी में 161 रन बनाए. ट्रॉट इस पारी को देख गिल के मुरीद हो गए.
ट्रॉट ने कहा, “25 साल के इस खिलाड़ी ने 161 रन की अपनी पारी के दौरान जो परिपक्वता दिखाई और जैसा दबदबा बनाया, वो इस बल्लेबाज की संपूर्णता को बताता है.”
जियोहॉटस्टार पर ट्रॉट ने कहा, “मैं उस पारी को देखकर खुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं. मुझे याद नहीं आता कि उन्होंने इंग्लिश गेंदबाजों को एक भी मौका दिया हो. जिस तरह से उसने बल्लेबाजी बदली और अपनी मर्जी के मुताबिक छक्के लगाए. वो बेहद खास था. उसने दिखाया कि वह कितना संपूर्ण बल्लेबाज है.”
ट्रॉट ने कहा कि शुभमन गिल ने मुझे पिछले भारतीय नंबर चार (विराट कोहली) की याद दिला दी, उस प्रतिभा की लगभग कार्बन कॉपी. मुझे नहीं लगता कि वह इस दौरे पर अपने पहले दो टेस्ट मैचों में इससे बेहतर शुरुआत की कल्पना कर सकते थे. हेडिंग्ले में वह जीतने में सफल नहीं हो पाए, लेकिन उम्मीद है कि रविवार को एक शानदार जीत दर्ज करेंगे.”
भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने भी शुभमन गिल की तारीफ करते हुए कहा कि इंग्लैंड दौरे के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है.
आरोन ने कहा, “शुभमन कभी भी गलत नहीं हो सकता है और मुझे उम्मीद है कि यह फॉर्म यथासंभव लंबे समय तक जारी रहेगा. यह संयोग से नहीं हुआ है. उन्होंने लाल गेंद के खिलाड़ी के रूप में सुधार करने के लिए बहुत मेहनत की है. अपनी रणनीति और तकनीक में थोड़ा बदलाव किया है, जिसका परिणाम दिख रहा है.”
–
पीएके/एबीएम
You may also like
ब्रिक्स में पीएम मोदी का स्पष्ट संदेश: पुरानी सोच से नहीं सुलझेंगी नई चुनौतियां, वैश्विक संस्थाओं में सुधार अति-आवश्यक
बिहार: कटिहार में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद, मंदिर पर पथराव के बाद बिगड़े हालात, मुहर्रम जुलूस के दौरान हुआ था बवाल
प्रधानमंत्री मोदी का ब्रिक्स में सख्त संदेश- आतंकवाद पर नीति नहीं, नैतिकता चाहिए
डायरेक्टर अपूर्व लाखिया का खौफनाक स्काइडाइविंग अनुभव: जान बचाने के लिए किया ये काम!
राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' में एमसी स्क्वायर का नया गाना 'राज करेगा मालिक' क्यों है खास?