Next Story
Newszop

'हम हिंदुओं के चौकीदार, कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता', नितेश राणे ने राज ठाकरे को फिर दिया चैलेंज

Send Push

Mumbai , 11 जुलाई . महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितेश राणे ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. नितेश राणे ने कहा कि महाराष्ट्र में एनडीए सरकार होते हुए हिंदुओं को कोई नहीं डरा सकता है. हम हिंदुओं के चौकीदार हैं. उन्होंने कहा कि हिंदू समाज का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है, हम भी यहां खड़े हुए हैं.

मंत्री नितेश राणे ने Friday को Mumbai के बोरीवली में एक परियोजना का भूमिपूजन किया. कार्यक्रम में भाषण के दौरान नितेश राणे ने कहा, “हमारी सरकार रहेगी, तभी देवताओं की रक्षा होगी. Mumbai का डीएनए हिंदू है और अब नगर निगम में सिर्फ भगवा झंडा ही रहेगा.”

उन्होंने कहा, “मैं हिंदुओं के वोट से विधायक बना हूं. अगर मैं हिंदुओं की बात नहीं करूंगा तो किसकी करूंगा? मालवणी जाकर देखो, पहले वो ‘कुछ दे भाऊ’ कहेंगे, फिर वही लोग तुम्हें बाप बनाने की कोशिश करेंगे. ये सांप हैं.”

बाद में मीडिया से बात करते हुए नितेश राणे ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे को फिर चैलेंज किया. मीरा रोड में राज ठाकरे की सभा पर नितेश राणे ने कहा, “सभी मदरसों से उर्दू हटाकर वहां मराठी अनिवार्य करो, तभी हमें यकीन होगा कि आपको महाराष्ट्र और मराठी से सच्चा प्यार है. सिर्फ दिखावटी मराठी बोलकर ढोंग करने की कोशिश मत करो, सबको सब समझ में आता है.”

राणे ने यह भी कहा कि “जो मुस्लिम भाई राज ठाकरे की सभा में आए, अगर वाकई मराठी से प्रेम है तो अजान मराठी में शुरू करें.”

राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे पर नितेश राणे ने बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा, “राउत और ठाकरे एक होकर लड़ने का नाटक कर रहे हैं, लेकिन जनता ‘मातोश्री’ की नहीं और कलानगर की नहीं, हमारे साथ है. महाराष्ट्र की जनता ने हमें 10 महीने पहले वोट दिया है. हमें पाकिस्तान की जनता ने नहीं चुना.”

डीसीएच/केआर

The post ‘हम हिंदुओं के चौकीदार, कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता’, नितेश राणे ने राज ठाकरे को फिर दिया चैलेंज first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now