New Delhi, 29 सितंबर . दिल्ली के जगतपुरी एक्सटेंशन में Monday को निर्माणाधीन इमारत से गिरी लोहे की छड़ से 5 साल की बच्ची की जान चली गई. यह घटना सुबह 11 बजे गली नंबर 4 में हुई, जब बच्ची सड़क से गुजर रही थी.
Police को सुबह 11 बजे पीसीआर कॉल के जरिए सूचना मिली कि एक निर्माणाधीन इमारत से लोहे की छड़ गिरने से बच्ची घायल हो गई. बच्ची को तुरंत जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती किया गया.
जांच में पता चला कि चार मंजिला इमारत की छत पर पानी की टंकी के लिए लोहे की छड़ का उपयोग हो रहा था, जो अचानक गिर गई. छड़ बच्ची के सिर पर लगी, जिससे उसकी दाहिनी आंख और सिर में गंभीर चोट आई.
बच्ची के पिता के बयान के आधार पर Police ने तुरंत मकान मालिक नत्थू सिंह और तीन मजदूरों के खिलाफ First Information Report दर्ज की. इलाज के दौरान बच्ची की मृत्यु हो गई.
Police ने लोहे की छड़ को जब्त कर लिया और निर्माण कार्य को तत्काल रोक दिया गया. मकान मालिक नत्थू सिंह और तीन मजदूरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. Police के अनुसार, यह हादसा निर्माण स्थल पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण हुआ.
डीसीपी शाहदरा ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है ताकि ऐसी घटनाओं को भविष्य में रोका जा सके. इस हादसे ने स्थानीय लोगों में निर्माण कार्यों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है.
–
एसएचके/वीसी
You may also like
Rajasthan: गहलोत ने आरएसएस पर साधा निशाना, अब बोल दी है ये बड़ी बात
अमेरिका में सरकारी कामकाज ठप होने की कगार पर, 'शटडाउन' का ख़तरा
आज है नवरात्रि का आखिरी दिन, चूक न जाएं माँ सिद्धिदात्री की कृपा पाने का यह सबसे बड़ा मौका
वनडे में दूसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली भारतीय गेंदबाज बनीं दीप्ति शर्मा
Petrol Diesel Price: जाने महीने की पहली तारीख को क्या हैं पेट्रोल और डीजल के राजस्थान और बड़े शहरों में दाम