Next Story
Newszop

सावन की दूसरा सोमवार : 'बाबा धाम' में भक्तों की 10 किमी लंबी कतार, 3 लाख श्रद्धालु करेंगे जलार्पण

Send Push

देवघर, 21 जुलाई . सावन की दूसरी Monday ी पर झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में भक्तों का तांता लगा हुआ है. सुल्तानगंज स्थित उत्तरवाहिनी गंगा से जल लेकर 108 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए लाखों कांवड़िये बाबा की नगरी पहुंच चुके हैं.

Monday सुबह 4:07 बजे पारंपरिक पूजा के बाद मंदिर के कपाट खुलते ही जल चढ़ाने की प्रक्रिया शुरू हो गई. सुबह आठ बजे तक श्रद्धालुओं की लाइन 10 किलोमीटर तक लंबी हो चुकी थी. दूसरी Monday ी पर तीन लाख से ज्यादा श्रद्धालु जल चढ़ा सकते हैं.

बाबा धाम के तीर्थ पुरोहित लंबोहर परिहस्त ने बताया कि इस बार सावन की दूसरी Monday ी के साथ कामदा एकादशी का संयोग है, जिससे आज जल चढ़ाने का महत्व और बढ़ गया है. धार्मिक मान्यता है कि भगवान विष्णु ने स्वयं बाबा बैद्यनाथ पर जल चढ़ाकर दुनिया के कल्याण की प्रार्थना की थी. इसलिए आज जल चढ़ाना विशेष रूप से पुण्य देने वाला माना जाता है.

Monday रात 10 बजे विशेष बेलपत्र पूजा होगी, जिसमें मंदिर के पुजारी बेलपत्र चढ़ाकर बाबा का रुद्राभिषेक करेंगे. कांवड़ियों की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा- व्यवस्था को और पुख्ता कर लिया है.

देवघर के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने Monday सुबह राजकीय श्रावणी मेले को लेकर कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को पूरी सतर्कता के साथ काम करने का निर्देश दिया. भीड़ प्रबंधन के लिए इस बार वीआईपी और वीवीआईपी दर्शन पर रोक, आउट ऑफ टर्न दर्शन पर पाबंदी और स्पर्श दर्शन पर प्रतिबंध लगाया गया है. सभी श्रद्धालुओं के लिए अरघा के माध्यम से ही जलार्पण की व्यवस्था की गई है.

बता दें कि वैद्यनाथ धाम भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. मान्यता है कि यहां सच्चे मन से मांगी गई हर मुराद पूरी होती है.

एसएनसी/पीएसके

The post सावन की दूसरा सोमवार : ‘बाबा धाम’ में भक्तों की 10 किमी लंबी कतार, 3 लाख श्रद्धालु करेंगे जलार्पण appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now