साल 2019 में रिलीज़ हुई फिल्म 'उरी - द सर्जिकल स्ट्राइक' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन किया था। इस फिल्म ने न केवल देशभक्ति की भावना को फिर से जगाया बल्कि विक्की कौशल के करियर को भी नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। इसके बाद भारत-पाकिस्तान की सैन्य पृष्ठभूमि पर आधारित कई फिल्मों को दर्शकों से भरपूर सराहना मिली। अब, वर्ष 2025 में जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं, तब एक नई फिल्म ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की घोषणा ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त विवाद खड़ा कर दिया है।
'ऑपरेशन सिंदूर' का पहला पोस्टर और उस पर उठे सवाल
मीडिया में चर्चा है कि कई फिल्ममेकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शीर्षक के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि किसे अधिकार मिलेगा, इसका स्पष्ट जवाब अब तक सामने नहीं आया है। इसी बीच, निर्देशक उत्तम माहेश्वरी और नितिन कुमार गुप्ता ने इस नाम पर आधारित फिल्म की घोषणा कर दी है। इस फिल्म का निर्माण निकी विकी भगनानी फिल्म्स और द कॉन्टेंट इंजीनियर मिलकर कर रहे हैं। फिल्म का पोस्टर भी हाल ही में जारी किया गया, जिससे बवाल मच गया।
पोस्टर में एक भारतीय महिला सैनिक को युद्ध के बैकग्राउंड में बंदूक थामे खड़ा दिखाया गया है। इसके ऊपर “भारत माता की जय” और फिल्म का शीर्षक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अंकित है। हालांकि, जनता को इस संवेदनशील समय में फिल्म का पोस्टर जारी किया जाना पसंद नहीं आया और कई लोगों ने इसे मौके का अनुचित लाभ उठाने की कोशिश बताया।
जनता का फूटा गुस्सा – "AI पोस्टर से युद्ध को भुनाने की कोशिश"
पोस्टर रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं। एक यूजर ने लिखा, "AI से बना पोस्टर और जंग को भुनाने की कोशिश – यह नीचता की हद है।" एक अन्य ने टिप्पणी की, "खुद का और अपने देश का मज़ाक मत बनाओ।" कई लोगों ने बॉलीवुड पर हर संवेदनशील स्थिति को पैसों में बदलने का आरोप लगाते हुए जमकर लताड़ लगाई।
'जंग खत्म भी नहीं हुई और फिल्म लॉन्च कर दी!'
लोगों की भावनाएं इस बात को लेकर आहत हैं कि जब वास्तविक युद्ध की स्थिति अब भी कायम है, ऐसे में फिल्म की घोषणा करना बेहद असंवेदनशील और बाज़ारू हरकत है। एक यूजर ने लिखा, "शर्म आनी चाहिए तुम्हें और पूरे इंडस्ट्री को। अभी ऑपरेशन सिंदूर खत्म भी नहीं हुआ और तुमने मुनाफा कमाने के लिए फिल्म का ऐलान कर दिया।"
कुछ यूजर्स ने इसे "प्रोडक्शन के लिए पैसा खींचने की चाल" तक करार दिया और कहा कि इस तरह की रणनीति फिल्म इंडस्ट्री की छवि को नुकसान पहुंचा रही है।
You may also like
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकवादियों के नाम का खुलासा
IPL 2025: टूर्नामेंट के सस्पेंड होने के बाद विदेशी खिलाड़ियों ने अपने देश के लिए भरी उड़ान
पाकिस्तानी ड्रोन हमले में राजस्थान निवासी एयरफोर्स के जवान बलिदान
नोएडा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लूट का वांछित आरोपी गिरफ्तार
'महिला अधिकारियों का मनोबल बढ़ाएगा', स्थायी कमीशन के सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर बोलीं अनुमा आचार्य