जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए एक के बाद एक सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। ताजा कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान से होने वाले सभी प्रकार के आयात पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। इस फैसले के तहत हिमालयी रॉक सॉल्ट यानी सेंधा नमक के आयात पर भी रोक लगा दी गई है, जो भारत में उपवास और आयुर्वेदिक उपयोग के लिए बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता है।
हालांकि यह फैसला पाकिस्तान को आर्थिक रूप से झटका देने के उद्देश्य से लिया गया है, लेकिन इसका असर भारत के व्यापारियों पर भी पड़ सकता है। आंकड़ों के मुताबिक, हर साल पाकिस्तान से करीब 74,450 टन सेंधा नमक भारत में आयात किया जाता था। पाकिस्तान में इसकी कीमत मात्र 2-3 रुपये प्रति किलो होती है, लेकिन भारत में व्यापारी इसे 60-70 रुपये प्रति किलो तक बेचते हैं। अब जब इस आयात पर पूरी तरह रोक लग गई है, तो यह व्यापार ठप हो जाएगा, जिससे व्यापारियों को करोड़ों रुपये का नुकसान हो सकता है। साथ ही घरेलू बाजार में सेंधा नमक की कीमतों में उछाल आने की संभावना भी जताई जा रही है।
पाकिस्तान से व्यापार की मौजूदा स्थिति
भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापार पहले से ही सीमित था। संयुक्त राष्ट्र के COMTRADE डेटा के अनुसार, वर्ष 2024 में भारत ने पाकिस्तान से करीब 550 करोड़ रुपये का आयात किया, जो 2023 की तुलना में 16.6% कम था। वहीं, 2023 में यह गिरावट 61.4% तक पहुंच गई थी। अब मौजूदा प्रतिबंध के बाद यह आंकड़ा शून्य के करीब पहुंच जाएगा।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह प्रतिबंध भले ही पाकिस्तान पर दबाव बनाने के लिए कारगर साबित हो, लेकिन इसका भारत की घरेलू आपूर्ति श्रृंखला और व्यापारियों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। खासतौर पर सेंधा नमक जैसी विशिष्ट वस्तुओं के व्यापारियों को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है।
You may also like
प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन ऐतिहासिक : रक्षा विशेषज्ञ जीजे सिंह
आंखों में पानी और जुबां पर राधे-राधे : प्रेमानंद महाराज के सामने नतमस्तक हुए विरुष्का, मिला सुखी रहने का 'मंत्र'
मान न मान मैं तेरा मेहमान : पाक-भारत संघर्ष के बीच भारत नहीं डाल रहा घास तो क्यों अमेरिका बन रहा 'चौधरी'
तीसरी बार एसएमएस स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी, वीडियो में जानें रेप पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग
आईपीएल 2025 के बचे मैचों के लिए एसआरएच से जुड़ सकते हैं कमिंस और हेड