राजस्थान के सीकर-नवलगढ़ सीमा पर शनिवार तड़के ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने हर किसी को दहला दिया। हाईवे पर तेज रफ्तार से दौड़ रही लाखों की BMW लग्जरी कार अचानक आग के गोले में बदल गई। हादसे के समय कार में कुल छह सदस्य सवार थे, जिनमें तीन मासूम बच्चे भी शामिल थे। हालांकि, गनीमत रही कि सभी सुरक्षित बाहर निकल पाए।
ड्राइवर ने समय रहते भांपा खतरा
कार चला रहे विजय ने बताया, “गाड़ी चलाते वक्त मैंने नीचे से कुछ चिंगारियों जैसी चीजें महसूस की। खतरा भांपते हुए मैंने तुरंत गाड़ी साइड की और चेक किया। देखा कि कार के नीचे आग लगी थी। मैंने अपनी पत्नी, जीजाजी और तीन बच्चों को तुरंत बाहर निकाला और सुरक्षित दूरी पर बैठाया। इसके बाद मैंने मिट्टी की मदद से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन इंजन से उठता धुआं देखते ही देखते आग कार के केबिन तक फैल गई और कार धूं-धूं करके जलने लगी।”
दोस्त की कार थी, जयपुर जा रहे थे
विजय ने आगे बताया कि वे हरियाणा के डबवाली निवासी हैं और ये BMW 3 GT कार उनके दोस्त की थी। वे परिवार के साथ जयपुर जा रहे थे। कार पुरानी नहीं थी और मेंटेन भी रहती थी। हादसे के वक्त कार की रफ्तार भी ज्यादा नहीं थी, लिमिट स्पीड में चल रही थी। बावजूद इसके अचानक आग लग गई और देखते ही देखते लाखों की लग्जरी कार जलकर राख हो गई।
फायर ब्रिगेड ने किया काबू
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग तुरंत मौके पर पहुंचे। नवलगढ़ और दादिया पुलिस की टीम के साथ दमकल कर्मियों ने आग पर नियंत्रण पाया। हालांकि तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। सबसे बड़ी राहत यह रही कि इस बड़े हादसे में किसी की जान नहीं गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आग कैसे लगी।
You may also like

दिल्ली फिर बदलने वाला है मौसम का मिजाज, हल्की बारिश की संभावना...जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

आज का मौसम 26 अक्टूबर: बंगाल की खाड़ी में बन रहा खतरनाक चक्रवाती तूफान, जानिए दिल्ली, यूपी-बिहार का हाल

Harry Brook ने रच डाला इतिहास,महारिकॉर्ड बनाने वाले इंग्लैंड के छठे क्रिकेटर बने

महिला विश्व कप : सेमीफाइनल से पहले बांग्लादेश से भिड़ंत, तैयारियों को परखने उतरेगी टीम इंडिया

Bigg Boss 19: अभिषेक की Ex-वाइफ की वाइल्ड कार्ड एंट्री? हिंट मिला तो घबराए, अशनूर से बोले- वो यहां तो नहीं आएगी?




