दिल्ली की हवा लगातार जहरीली बनी हुई है। राजधानी में वायु प्रदूषण ने लोगों का जीना दूभर कर रखा है। सोमवार सुबह दिल्ली धुंध और कोहरे की मोटी परत में लिपटी नजर आई। विजिबिलिटी (दृश्यता) बेहद कम हो गई है। लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है।
कई इलाकों में AQI ‘बहुत खराब’ श्रेणी मेंकेंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा जारी आकंड़ों के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली के प्रमुख इलाकों में वायु गुणवत्ता बेहद खराब दर्ज की गई है।
-
आनंद विहार में AQI 371 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है।
अक्षरधाम इलाके में AQI 347 रहा, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में शामिल है।
-
लोधी रोड का AQI 312 दर्ज किया गया।
कर्तव्य पथ का AQI 307 रहा।
AIIMS और सफदरजंग अस्पताल के आसपास का AQI 215 रहा, जिसे ‘खराब’ श्रेणी में रखा गया है।
जबकि ITO के इलाके में AQI 160 दर्ज किया, जो ‘मध्यम’ स्तर पर है।
0-50 = अच्छा
51-100 = संतोषजनक
101-200 = मध्यम
201-300 = खराब
301-400 = बहुत खराब
401-500 = गंभीर श्रेणी मानी जाती है।
प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली नगर निगम (MCD) ने कई जगहों पर ट्रक-माउंटेड पानी छिड़कने वाले वाहन तैनात किए हैं। कर्तव्य पथ और लोधी रोड के आसपास इन वाहनों से सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है, ताकि धूल और प्रदूषण के कण दब सकें।
राजधानी में ने वाले विदेशी नागरिक भी परेशानभारत घूमने आए एक विदेशी पर्यटक शेन ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति बहुत खराब है। उन्होंने कहा, “मैं आगरा से बस में दिल्ली आया। जैसे-जैसे शहर के करीब पहुंचा, धुंध और कोहरा बढ़ता गया। इतना धुआं था कि सूरज भी दिखाई नहीं दे रहा था।”
आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत
दिल्ली के निवासी सैफ ने बताया कि प्रदूषण के कारण लोगों को आंखों में जलन, खांसी और सांस लेने में दिक्कत हो रही है। उन्होंने सरकार से जल्द सख्त कदम उठाने की मांग की।
एनसीआर में भी बिगड़ी हवासिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि एनसीआर शहरों में भी हवा की गुणवत्ता बेहद खराब पाई गई है।
गाजियाबाद में 351 AQI
गुरुग्राम में 357 AQI
नोएडा में 348 AQI
ग्रेटर नोएडा में 340 AQI
वहीं फरीदाबाद में AQI 215 दर्ज किया गया, जिसे ‘खराब’ श्रेणी में रखा गया है।
विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण की वजह पराली जलाना, वाहन उत्सर्जन और निर्माण कार्यों से उठने वाली धूल है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि लोग सुबह-सुबह बाहर न निकलें, मास्क का प्रयोग करें और घर में एयर प्यूरिफायर का इस्तेमाल बढ़ाएं।
You may also like

डोनाल्ड ट्रंप का ये कैसा याराना? एटमी टेस्ट के बहाने भारत को उकसाकर प्यारे पाकिस्तान को कर देंगे तबाह!

लंदन वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट में जगमगाएंगे यूपी के पर्यटन स्थल : जयवीर सिंह

CSK के इस फ्लॉप बल्लेबाज ने रणजी में मचाया धमाल! मुंबई के गेंदबाजों की बखियां उधेड़ ठोका दोहरा शतक

26 लाखˈ कमाकर भी घर नहीं चलता… जब एक शख्स ने बताई अपनी सैलरी का सच, तो लोग रह गए हैरान﹒

झारखंड कैबिनेट ने विकास योजनाओं पर लगाई मुहर, रांची के दो प्रखंडों में 236 करोड़ की सिंचाई परियोजना मंजूर




