पेरू में लीमा से अमेजन क्षेत्र जा रही एक बस एंडीज पर्वतमाला में एक राजमार्ग पर पलट गई जिससे कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 48 अन्य लोग घायल हो गए। प्राधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
जूनिन के स्वास्थ्य निदेशक क्लिफोर क्यूरीपाको ने संवाददाताओं को बताया कि ‘एक्सप्रेसो मोलिना लिडर इंटरनेशनल’ कंपनी की एक ‘डबल-डेकर’ बस जूनिन क्षेत्र के पाल्का जिले में सड़क से फिसलकर एक ढलान से नीचे गिर गई। अधिकारी दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं।
स्थानीय टेलीविजन चैनलों पर प्रसारित वीडियो में बस दो हिस्सों में टूटी दिख रही है और अग्निशमन विभाग एवं पुलिसकर्मी घायलों को बचाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। इससे पहले तीन जनवरी को भी एक बस नदी में गिर गई थी। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई थी और 32 लोग घायल हो गए थे।
अटॉर्नी जनरल कार्यालय द्वारा किए गए एक अध्ययन में पाया गया कि चालकों द्वारा लापरवाही और अत्यधिक रफ्तार से वाहन चलाना पेरू में दुर्घटनाओं का मुख्य कारण है।
You may also like
Upcoming IPO: Mehul Colours के इश्यू में 30 लाख नए शेयर, प्राइस बैंड 68-72 रुपये, चेक करें डिटेल्स
4 हजार से कम में आते हैं ये Electric Fan, फीचर्स और क्वालिटी में कौन ज्यादा दमदार
सिर्फ 7 दिन में चेहरे को इतना गोरा कर देगा यह उपाय की लोग देखते रह जायेंगे
राजस्थान में शिक्षा व्यवस्था ढह रही है ईंटों संग! झालावाड़ के बाद इस जिले में गिरी छत, बाल-बाल बची 6 बच्चों की जान
जयपुर के गोविंद देव जी मंदिर की अनसुनी कहानी, इस पौराणिक वीडियो में जाने कैसे एक राजा ने श्रीकृष्ण की मूर्ति को मुगल खतरे से बचाया ?