IIT Jammu JRF Recruitment 2025: अच्छी कंपनी या अच्छे संस्थान में नौकरी करना चाहते हैं, तो आपके लिए बढ़िया अपडेट है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) जम्मू को जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) के पोस्ट पर योग्य लोगों की जरूरत है। संस्थान ने इस पद को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऑफिशियल वेबसाइट www.iitjammu.ac.in पर अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए 02 नवंबर 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं। इसके बाद किए गए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।
IIT Jammu Vacancy 2025: जरूरी डिटेल्स
योग्यता क्या चाहिए?
आईआईटी जम्मू की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास एम.टेक/एम.ई की डिग्री मैकेनिकल इंजीनियरिंग/कंप्यूटर इंटीग्रेटेड मैनुफेक्चरिंग/मैटेरियल इंजीनियरिंग/अप्लाइड मैकेनिक्स/एयरोस्पेस इंजीनियरिंग/केमिकल इंजीनियरिंग/मशीन डिजाइन/पॉलीमर साइंस/कंपोजिट/इंजीनियरिंग डिजाइन में किया हो। साथ में बी.ई/बीटेक की डिग्री न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ पूरी की हो और वैलिड गेट स्कोर हो।
या बीटेक/बीई की डिग्री मैकेनिकल इंजीनियरिंग/मेटेरियल इंजीनियरिंग/अप्लायड मैकेनिक्स/एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ हो और पॉलीमिर साइंस,मैटेरियल साइंस और मैटेरियल टेक्नोलॉजी में मास्टर्स की डिग्री और GATE/NET परीक्षा पास की हो।
अप्लाई कैसे करें?
IIT Jammu Vacancy 2025: जरूरी डिटेल्स
योग्यता क्या चाहिए?
आईआईटी जम्मू की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास एम.टेक/एम.ई की डिग्री मैकेनिकल इंजीनियरिंग/कंप्यूटर इंटीग्रेटेड मैनुफेक्चरिंग/मैटेरियल इंजीनियरिंग/अप्लाइड मैकेनिक्स/एयरोस्पेस इंजीनियरिंग/केमिकल इंजीनियरिंग/मशीन डिजाइन/पॉलीमर साइंस/कंपोजिट/इंजीनियरिंग डिजाइन में किया हो। साथ में बी.ई/बीटेक की डिग्री न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ पूरी की हो और वैलिड गेट स्कोर हो।
या बीटेक/बीई की डिग्री मैकेनिकल इंजीनियरिंग/मेटेरियल इंजीनियरिंग/अप्लायड मैकेनिक्स/एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ हो और पॉलीमिर साइंस,मैटेरियल साइंस और मैटेरियल टेक्नोलॉजी में मास्टर्स की डिग्री और GATE/NET परीक्षा पास की हो।
अप्लाई कैसे करें?
- मांगी गई जानकारी, प्रमाणपत्रों की स्कैन की गई कॉपी, अन्य सहायक दस्तावेजों के साथ विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र 02 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन पोर्टल (https://apply.iitjammu.ac.in/#/home) के जरिए अपलोड करें।
- इसके लिए आपको (कॉन्ट्रेक्ट/प्रोजेक्ट स्टाफ/जेआरएफ/एसआरएफ) के जरिए आवेदन करना होगा।
- यहां Recruitment सेक्शन में जाएं और अपनी निजी, शैक्षिक, अंक, अनुभव, पता जैसी सभी जानकारियां भर दें।
- अब जरूरी डॉक्यूमेंट्स सही साइज में अपलोड करें।
- फॉर्म पूरी तरह से भरने के बाद चेक कर लें कि आपने सभी जानकारियां ठीक भरी हैं या नहीं।
- अगर कुछ गलती लगती है तो उसे एडिट करके फॉर्म को फाइनली सब्मिट करके प्रिंट आउट सुरक्षित रख लें।
You may also like

फोन भी बिस्तर पर करेगा रेस्ट, कंपनी ने लॉन्च किया तगड़े फीचर वाला मिनी बेड, कीमत सिर्फ इतनी-सी

संतकबीरनगर: रेहाना खातून ने बबलू मौर्या से मंदिर में रचाई शादी, धर्म बदलने से गांव में तनाव का माहौल

मिथुन चक्रवती की घाटशिला उपचुनाव में एंट्री, रोड शो की तैयारी पूरी... BJP ने उतारा 'सुपरस्टार' प्रचारक

जगदलपुर में स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त सुपर वाइजर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

एकल सदस्यीय जांच आयोग 27 अक्टूबर को हरिद्वार में करेगा जनसुनवाई




