AI Degree in USA: अमेरिका में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डाटा साइंस की पढ़ाई के लिए कई सारी टॉप यूनिवर्सिटीज मौजूद हैं। लेकिन क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग बाय सब्जेक्ट में मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ( MIT) को पहला स्थान दिया गया है। इसी तरह से कुछ अंकों के फासले से दूसरे नंबर पर कार्नेगी मेलन यूनिवर्सिटी काबिज है। दोनों ही यूनिवर्सिटीज ने क्यूएस रैंकिंग में रिसर्च, रोजगार और अकेडमिक प्रतिष्ठा जैसी कैटेगरी में अमेरिका और विदेश में अच्छा प्रदर्शन किया है।
कैम्ब्रिज शहर में स्थित MIT को क्यूएस रैंकिंग में 98 के स्कोर के साथ पहला नंबर मिला है। इसी तरह से पिट्सबर्ग में स्थित कार्नेगी मेलन यूनिवर्सिटी को 95.5 स्कोर मिला है। अगर आप डाटा साइंस और AI की डिग्री लेना चाहते हैं, तो फिर ये यूनिवर्सिटी आपके लिए पहली पसंद होनी चाहिए। अब यहां सवाल उठता है कि दोनों में पढ़ने के लिए सबसे अच्छा संस्थान कौन सा है, किसे किस कैटेगरी में कितने अंक मिले है और दोनों में पढ़ने के लिए कितनी फीस देनी होगी? आइए इसके जवाब जानते हैं।
MIT या कार्नेगी, दोनों में बेस्ट कौन?
अगर आप ओवरऑल रैंकिंग की बात करेंगे, तो फिर आपके लिए MIT नंबर साबित होगा, जो उसकी रैंक भी है। लेकिन कई और भी फैक्टर्स होते हैं। MIT को एंप्लॉयर रेपुटेशन यानी कंपनियों के बीच उसकी प्रतिष्ठा वाली कैटेगरी में 100 के साथ परफेक्ट स्कोर मिला है। इसकी अकेडमिक प्रतिष्ठा रैंकिंग में स्कोर 96.9 रहा है। दूसरे नंबर पर काबिज कार्नेगी मेलन की अकेडमिक प्रतिष्ठा रैंकिंग 100 है, जबकि एंप्लॉयर रेपुटेशन में उसे 87 स्कोर मिला है।
इसका मतलब है कि MIT से डिग्री मिलने पर जल्दी जॉब मिल जाएगी, जबकि कार्नेगी के स्टूडेंट्स को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। MIT में पढ़ने वाले 67% छात्र अमेरिकी हैं, जबकि 33% छात्र विदेशों से आए हैं। कार्नेगी मेलन यूनिवर्सिटी में 59% अमेरिकी छात्र, जबकि 41% विदेशी छात्र हैं। दोनों ही यूनिवर्सिटीज में मशीन लर्निंग, बिग डेटा एनालिटिक्स और रोबोटिक्स जैसी चीजें पढ़ाई जाती हैं। यहां पर थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों पर जोर दिया जाता है।
ट्यूशन फीस कितनी है?
MIT में डाटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई के लिए आपको लगभग एक साल की फीस के तौर पर 52 लाख रुपये देने होंगे, जबकि चार साल की डिग्री की टोटल फीस 2 करोड़ रुपये के आसपास होगी। इसी तरह से कार्नेगी मेलन यूनिवर्सिटी में सालाना ट्यूशन फीस 51 लाख रुपये है, जबकि चार साल की फीस भी लगभग 2 करोड़ रुपये ही है। दोनों ही यूनिवर्सिटीज में स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप भी दी जाती है, जिसका फायदा विदेशी स्टूडेंट्स को भी मिलता है।
कैम्ब्रिज शहर में स्थित MIT को क्यूएस रैंकिंग में 98 के स्कोर के साथ पहला नंबर मिला है। इसी तरह से पिट्सबर्ग में स्थित कार्नेगी मेलन यूनिवर्सिटी को 95.5 स्कोर मिला है। अगर आप डाटा साइंस और AI की डिग्री लेना चाहते हैं, तो फिर ये यूनिवर्सिटी आपके लिए पहली पसंद होनी चाहिए। अब यहां सवाल उठता है कि दोनों में पढ़ने के लिए सबसे अच्छा संस्थान कौन सा है, किसे किस कैटेगरी में कितने अंक मिले है और दोनों में पढ़ने के लिए कितनी फीस देनी होगी? आइए इसके जवाब जानते हैं।
MIT या कार्नेगी, दोनों में बेस्ट कौन?
अगर आप ओवरऑल रैंकिंग की बात करेंगे, तो फिर आपके लिए MIT नंबर साबित होगा, जो उसकी रैंक भी है। लेकिन कई और भी फैक्टर्स होते हैं। MIT को एंप्लॉयर रेपुटेशन यानी कंपनियों के बीच उसकी प्रतिष्ठा वाली कैटेगरी में 100 के साथ परफेक्ट स्कोर मिला है। इसकी अकेडमिक प्रतिष्ठा रैंकिंग में स्कोर 96.9 रहा है। दूसरे नंबर पर काबिज कार्नेगी मेलन की अकेडमिक प्रतिष्ठा रैंकिंग 100 है, जबकि एंप्लॉयर रेपुटेशन में उसे 87 स्कोर मिला है।
इसका मतलब है कि MIT से डिग्री मिलने पर जल्दी जॉब मिल जाएगी, जबकि कार्नेगी के स्टूडेंट्स को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। MIT में पढ़ने वाले 67% छात्र अमेरिकी हैं, जबकि 33% छात्र विदेशों से आए हैं। कार्नेगी मेलन यूनिवर्सिटी में 59% अमेरिकी छात्र, जबकि 41% विदेशी छात्र हैं। दोनों ही यूनिवर्सिटीज में मशीन लर्निंग, बिग डेटा एनालिटिक्स और रोबोटिक्स जैसी चीजें पढ़ाई जाती हैं। यहां पर थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों पर जोर दिया जाता है।
ट्यूशन फीस कितनी है?
MIT में डाटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई के लिए आपको लगभग एक साल की फीस के तौर पर 52 लाख रुपये देने होंगे, जबकि चार साल की डिग्री की टोटल फीस 2 करोड़ रुपये के आसपास होगी। इसी तरह से कार्नेगी मेलन यूनिवर्सिटी में सालाना ट्यूशन फीस 51 लाख रुपये है, जबकि चार साल की फीस भी लगभग 2 करोड़ रुपये ही है। दोनों ही यूनिवर्सिटीज में स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप भी दी जाती है, जिसका फायदा विदेशी स्टूडेंट्स को भी मिलता है।
You may also like
सेनुरन मुथुसामी का 'छक्का', साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान 378 रन पर ऑलआउट
बटालियर के जवान ने शराब के नशे में लोगों से की मारपीट, केस दर्ज
Supreme Court On Vote Chori: वोट चोरी के राहुल गांधी के आरोपों की एसआईटी जांच की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने कर दी खारिज, कहा- सिर्फ चुनाव आयोग को है अधिकार
नवविवाहिता ने घर में साड़ी का फंदा लगाकर की खुदकुशी, जांच शुरु
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के मुस्तफाबाद में अंधाधुंध फायरिंग, इलाके में सनसनी फैली