Next Story
Newszop

उत्तराखंड का मौसम 9 मई 2025: मैदान में उमस, पहाड़ों में होगी बारिश, हेमकुंड साहिब के कपाट खोलने की तैयारी तेज

Send Push
रश्मि खत्री, देहरादून: उत्तराखंड का मौसम 9 मई 2025: उत्तराखंड में पिछले चार-पांच दिनों से जहां बारिश से तापमान में कमी आई है, वहीं आज मैदानी क्षेत्रों में उमस परेशान कर सकती है। अगले कुछ दिनों तक तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है, जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में गर्जन के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं। उत्तराखंड में इन दिनों आंशिक बादलों के साथ तेज धूप निकल रही है तो कहीं तेज हवा के साथ बौछारें पड़ रही है। गुरुवार की शाम को भी देहरादून में तेज धूप के बाद अचानक से बादल छा गए और ठंडी हवाएं चलने लगीं। कुछ ही देर में बारिश शुरू हो गई। जिससे दिन के समय हो रही गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली। गुरुवार को देहरादून सहित आसपास के क्षेत्र में आंशिक बादल छाने के साथ दोपहर तक तेज धूप खिली रही जिससे तापमान भी बढ़ गया। कहीं कहीं आंशिक बादल मंडराने की वजह से उमस भी होने लगी। शाम के समय हुई झमाझम बारिश ने इस गर्मी से काफी हद तक राहत दी। गुरुवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 34.9 और न्यूनतम तापमान 21.7 डिग्री सेल्सियस रहा। उधम सिंह नगर का अधिकतम तापमान 35.6 और न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस रहा । मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 20.8 और न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस रहा। नई टिहरी का अधिकतम तापमान 23.3 और न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस रहा। कुमाऊं के अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में भी बौछारों के दौर हुए तो वहीं उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और आसपास के क्षेत्रों में भी कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा हुई। मौसम विज्ञान केंद्र के निर्देशक विक्रम सिंह के अनुसार आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, तेज हवाएं चलने और बौछार पड़ने के आसार हैं। देहरादून सहित तमाम मैदानी क्षेत्रों में आंशिक बादल छाने से लेकर धूप खिली रह सकती है। वही हेमकुंड साहिब के कपाट खोलने की तैयारी तेजी से चल रही है। खराब मौसम और आस्था पथ पर जमी बर्फ हटाकर सेना के जवान गुरुद्वारे तक पहुंच गए हैं। आस्था पथ पर हिमखंडों को काटकर रास्ता बनाते हुए गुरुद्वारे के पास पहुंचकर सबसे पहले जवानों ने अरदास पढ़ी और उसके बाद गुरुद्वारा का गेट खोल दिया गया। अब जवान यही रहेंगे और हेमकुंड साहिब में बर्फ हटाकर यात्रा शुरू होने तक व्यवस्थाएं दुरुस्त करेंगे। हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोले जाने हैं।
Loving Newspoint? Download the app now