Next Story
Newszop

आसान नहीं थी प्रेग्नेंसी, आखिरी महीनों में सहना पड़ा था बेपनाह दर्द, दीपिका की बातें सुन आंखें नम हो जाएंगी!

Send Push
हर महिला की प्रेग्नेंसी का अनुभव अलग-अलग होता है। किसी के पूरे नौ महीने आसानी से बीत जाते हैं। वहीं, कुछ को इस पूरे पड़ाव में शारीरिक और मानसिक रूप से कई तरह की तकलीफों से गुजरना पड़ता है। कई बात तो नौबत यह आ भी जाती है कि महिला को गर्भावास्था के पूरे नौ महीने बिस्तर पर काटने पड़ते हैं।


हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भी अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी पर बात की है। दीपिका ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उनके लिए मां बनने का ये सफर बेहद चुनौतीपूर्ण रहा। खासकर आखिरी महीनों में उन्हें असहनीय दर्द का सामना करना पड़ा था। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @deepika padukone)
​दीपिका ने मदरहुड जर्नी को लेकर खुलकर की बात​

खुद सुझाया था अपनी बेटी का नाम image

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने दिसंबर 2024 में बेटी दुआ का इस दुनिया में स्वागत किया था। बेटी पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में आगे बताया कि बेटी 'दुआ' का नाम रखने के लिए उन्होंने दो महीने का समय लिया था। उन्होंने ही पति रणवीर सिंह को यह नाम सजेस्ट किया था।


फैमिली और फ्रेंड्स साथ खड़े रहे image

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि सिर्फ प्रेग्नेंसी के आखिरी महीने ही नहीं, बल्कि डिलीवरी के दौरान भी उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। हालांकि, इस पूरे दौर में उनकी फैमिली और फ्रेंड्स उनके साथ खड़े रहे और उन्हें हिम्मत देते रहे।


बॉडी के हर पार्ट में होता था दर्द image

दीपिका पादुकोण इंटरव्यू में कहती हैं कि गर्भावास्था के आखिरी ट्राइमेस्टर में उन्हें बॉडी के हर पार्ट में भयानक पेन झेलना पड़ा था। उनका कहना था कि, वे तो योग भी कर रही थीं। बावजूद इसके उन्हें बेपनाह पीड़ा से गुजरना पड़ा। उनकी रीढ़ की हड्डी तक में दर्द होता था।

Loving Newspoint? Download the app now