जानवर है तो क्या, आखिर वो भी तो एक मां है। जानवरों की ममता भी उतनी ही सच्ची और गहरी होती है, जितनी हम इंसानों की। उन्हें भी अपने बच्चों से उतना ही लगाव होता है, जितना हमारी मां को हम बच्चों से होता है।
कोई भी मां अपने बच्चे को दर्द में नहीं देख सकती। जब किसी मां का बच्चा उसकी ही आंखों के सामने दम तोड़ देता है तो उसकी सारी दुनिया वहीं खत्म हो जाती है। कुछ ऐसा ही एक हथिनी के साथ हुआ, जिसके बच्चे की जान उसकी आंखों के सामने ही चली गई।
ट्रक के नीचे आया हाथी का बच्चा
बच्चे की लाश के आगे खड़ी रही मांवीडियो को इंस्टाग्राम पर @ajpyro नाम के यूजर ने शेयर किया। उन्होंने बताया कि ये दुखद घटना मदर्स डे पर हुई। उन्होंने लिखा, 'मां का प्यार सिर्फ इंसानों तक सीमित नहीं है, ये हर जीव में होता है।' जब ये हादसा हुआ, तो वन विभाग और बचाव दल मौके पर पहुंचे, लेकिन मां हथिनी टस से मस नहीं हुई। वो शांति से वहां खड़ी रही, अपनी आंखों से आंसू बहाती रही। ऐसा लग रहा था जैसे वो अपने बच्चे को अंतिम विदाई दे रही हो। ये नजारा देखने वालों की आंखें भी नम कर गया।
वीडियो देख लोग हुए इमोशनल
कोई भी मां अपने बच्चे को दर्द में नहीं देख सकती। जब किसी मां का बच्चा उसकी ही आंखों के सामने दम तोड़ देता है तो उसकी सारी दुनिया वहीं खत्म हो जाती है। कुछ ऐसा ही एक हथिनी के साथ हुआ, जिसके बच्चे की जान उसकी आंखों के सामने ही चली गई।
ट्रक के नीचे आया हाथी का बच्चा
हाल ही में एक मलेशियाई शख्स ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया जिसने हर किसी की आंखें नम कर दी। ये वीडियो रात के समय का है, जिसमें एक हाथी का छोटा बच्चा एक ट्रक के नीचे दबा हुआ पड़ा है। पास ही उसकी मां हथिनी खड़ी है, जो उस जगह से हिलने को तैयार नहीं है। वो अपने मरे हुए बच्चे के पास चुपचाप खड़ी है, जैसे उसकी देखभाल कर रही हो।
बच्चे की लाश के आगे खड़ी रही मांवीडियो को इंस्टाग्राम पर @ajpyro नाम के यूजर ने शेयर किया। उन्होंने बताया कि ये दुखद घटना मदर्स डे पर हुई। उन्होंने लिखा, 'मां का प्यार सिर्फ इंसानों तक सीमित नहीं है, ये हर जीव में होता है।'
वीडियो देख लोग हुए इमोशनल
इस पोस्ट पर लोगों ने भी काफी इमोशनल रिएक्शन दिए। कई लोगों ने कहा कि ये घटना दिखाती है कि जानवर भी हमारी तरह महसूस करते हैं।
एक यूजर ने लिखा, 'बहुत दुखद! हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि हम इंसान उनके घरों को उजाड़ रहे हैं।' दूसरे ने कहा, 'ये हादसा नहीं होता अगर ट्रक ड्राइवर गाड़ी धीरे चलाता।'
You may also like
राहुल-तेजस्वी की जोड़ी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने में असफल रही : विजय सिन्हा
'गिन्नी वेड्स सनी 2' में नजर आएगी अविनाश तिवारी और मेधा शंकर की जोड़ी
शिकागो पहुंचे विवेक रंजन अग्निहोत्री, महावाणिज्यदूत सोमनाथ घोष संग शेयर की तस्वीर
मध्य प्रदेश : सतना में अभाविप ने कुलपति का पुतला फूंका
गाजा पर इजरायली हवाई हमलों का कहर, 65 फिलिस्तीनियों की मौत, अनेक जख्मी