नई दिल्ली: मानसून की पहली तेज बारिश आखिरकार राजधानी में बरस गई। हालांकि, सभी जगह तेज बारिश नहीं हुई। आज से बारिश एक बार फिर हल्की हो जाएगी। इसके बाद तापमान भी बढ़ने लगेगा और नमी भरी गर्मी लोगों को परेशान करेगी। इससे पूर्व बुधवार रात से शुरू हुई बारिश गुरुवार सुबह भी जारी रही। 11 बजे के आसपास मौसम साफ होना शुरू हो गया। कई इलाकों में 12 बजे के आसपास धूप भी खिल गई। इस सीजन में पहली बार किसी इलाके में 100 एमएम बारिश हुई। बेस स्टेशन सफदरजंग में बारिश काफी कम हुई।
मौसम विभाग के अनुसार नजफगढ़ में 105.5 और गुरुग्राम में 105.5 एमएम बारिश हुई। इसके अलावा पूसा में 82, आया नगर में 73, रिज में 69.2, पालम में 59.8, राजघाट में 47.7, नोएडा में 46, सफदरजंग में 20.5 और लोदी रोड में 17.8 एमएम बारिश हुई। पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार को बादल छाए रहेंगे। मध्यम बारिश हो सकती है। बारिश के साथ आंधी तूफान की संभावना बनी हुई है। अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम 24 डिग्री तक रह सकता है। 12 से 16 जुलाई तक बारिश हल्की रहेगी। बादल छाए रहेंगे।
अगले हफ्ते तक यूं ही बना रहेगा सिलसिलादिल्ली का 12 से 16 जुलाई के बीच अधिकतम तापमान 32 से 35 और न्यूनतम 23 से 27 डिग्री तक रह सकता है। स्काईमेट के अनुसार 9 और 10 जुलाई के बीच राजधानी में तेज बारिश हुई। लेकिन सभी जगहों तेज बारिश नहीं हुई। अधिकांश जगहों पर मध्यम या मध्यम से कम बारिश हुई। अब आने वाले वीकेंड में राजधानी में छिटपुट और बिखरी बारिश जारी रहने की संभावना है। कहीं-कहीं एक-दो बार मध्यम या भारी बारिश देखने को मिल सकती है। मॉनसून की बारिश का यह सिलसिला अगले हफ्ते तक बना रहेगा। 12 और 13 जुलाई को गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। 15 और 16 जुलाई को भी ऐसा ही मौसम रह सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार नजफगढ़ में 105.5 और गुरुग्राम में 105.5 एमएम बारिश हुई। इसके अलावा पूसा में 82, आया नगर में 73, रिज में 69.2, पालम में 59.8, राजघाट में 47.7, नोएडा में 46, सफदरजंग में 20.5 और लोदी रोड में 17.8 एमएम बारिश हुई। पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार को बादल छाए रहेंगे। मध्यम बारिश हो सकती है। बारिश के साथ आंधी तूफान की संभावना बनी हुई है। अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम 24 डिग्री तक रह सकता है। 12 से 16 जुलाई तक बारिश हल्की रहेगी। बादल छाए रहेंगे।
अगले हफ्ते तक यूं ही बना रहेगा सिलसिलादिल्ली का 12 से 16 जुलाई के बीच अधिकतम तापमान 32 से 35 और न्यूनतम 23 से 27 डिग्री तक रह सकता है। स्काईमेट के अनुसार 9 और 10 जुलाई के बीच राजधानी में तेज बारिश हुई। लेकिन सभी जगहों तेज बारिश नहीं हुई। अधिकांश जगहों पर मध्यम या मध्यम से कम बारिश हुई। अब आने वाले वीकेंड में राजधानी में छिटपुट और बिखरी बारिश जारी रहने की संभावना है। कहीं-कहीं एक-दो बार मध्यम या भारी बारिश देखने को मिल सकती है। मॉनसून की बारिश का यह सिलसिला अगले हफ्ते तक बना रहेगा। 12 और 13 जुलाई को गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। 15 और 16 जुलाई को भी ऐसा ही मौसम रह सकता है।
You may also like
3rd Test: लंच से पहले टीम टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दिए 4 बड़े झटके, तेज गेंदबाजों का कहर
ENG vs IND 2025: लॉर्ड्स टेस्ट में उंगली की चोट के बाद शोएब बशीर की फिटनेस पर संदेह
UEFA Europa League विजेता Jairo Samperio ने NorthEast United FC में किया शामिल
सिरसा: दो तस्कर गिरफ्तार, 21 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद
सिरसा: सीएम फ्लाइंग टीम ने खाद की कालाबाजारी कर रहे दुकानदार को पकड़ा