श्रीनगर/जम्मू: ऑपरेशन सिंदूर के बाद से बौखलाए पाकिस्तान ने शुक्रवार की रात को जम्मू में ड्रोन हमले किए, हालांकि अलर्ट सुरक्षातंत्र ने इन हमलों को नाकाम कर दिया। भारतीय सेना ने ड्रोन हमलों का कड़ा जवाब दिया। ये ड्रोन एलओसी पार से छोड़े गए। पाकिस्तान ने कुल 26 लोकेशन पर ड्रोन से हमला किया। इसमें श्रीनगर, आवंतीपुरा, जम्मू नागरोटा जैसे क्षेत्रों को टारगेट करने की कोशिश की गई। पाकिस्तान की तरफ से किए जाने हमलों पर बीजेपी ने विधायक कड़ा संदेश दिया है। बीजेपी की किश्तवाड़ से विधायक शगुन परिहार ने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। भारतीय सशस्त्र बल किसी भी स्थिति से निपट सकते हैं। किसी चीज की नहीं है कमी पाकिस्तान की सिविलियंस क्षेत्राें में गोली बार से घायल लोगों से मिलने के बार शगुपन परिहार ने कहा कि सेनाए सक्षम हैं। प्रधानमंत्री मोदी पूरी स्थिति पर नजर रख रहे हैं। परिहार ने यह भी कहा कि हमारे पास आवश्यक वस्तुओं का पर्याप्त भंडार है। उन्होंने कहा कि किसी को भी चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है और हम सेना द्वारा लिए गए किसी भी फैसले का समर्थन करेंगे। 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने बैसरन वैली में 26 टूरिस्ट की हत्या करके जम्मू कश्मीर का माहौल बिगाड़ दिया था। इसके बाद ने ऑपरेशन सिंदूर से पहले सिंधु जल समझौता रद्द करके वाटर स्ट्राइक की थी। एयर डिफेंस ने नाकाम किए हमले फिरोजपुर में गिर पाकिस्तानी ड्रोन की घटना को छोड़कर एकबार फिर से भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने मजबूती से काम किया। सिस्टम ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया। रात में जम्मू क्षेत्र में तेज धमाकों की भी आवाज सुनी गई। जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर में जम्मू, सांबा, नौशेरा समेत पंजाब में पाकिस्तान के ड्रोन हमलों को नाकाम किया गया। पाकिस्तान के ड्रोन हमलों को देखते हुए भारत ने सीमावर्ती क्षेत्रों में टोटल ब्लैकआउट लागू किया है।
You may also like
पहले स्कूल में थी टीचर, 1 शौक ने बदली दुनिया; बन गई फेमस एडल्ट स्टार ˠ
पकड़ा गया सैफ़ अली खान का हमलावार, रेस्टोरेंट में करता है काम, इस वजह से करीना के परिवार को बनाया निशाना “ > ≁
शामली मदरसे में किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला: नए खुलासे
1500 वर्ष पुरानी बौध मूर्ति का CT Scan: वैज्ञानिकों को मिली चौंकाने वाली जानकारी
'पीरियड्स का दर्द सिर्फ शहरों में, छोटे कस्बों में पता भी नहीं चलता', गोविंदा की बेटी का अजीब बयान' ˠ