Next Story
Newszop

थोड़ी तो शर्म कीजिए... महुआ मोइत्रा सोशल मीडिया पर CM योगी का नाम लिखकर किस पर भड़क गईं?

Send Push
लखनऊ: तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने शुक्रवार सुबह अपने X हैंडल पर गाय की तस्‍वीरों के साथ कुछ ऐसा लिखा जिसने सबका ध्‍यान अपनी ओर खींच लिया। महुआ ने नोएडा स्थित एक सरकारी गाय आश्रय केंद्र की तस्‍वीरें साझा कीं। इन तस्‍वीरों में शेल्‍टर होम की गंदगी और बीमार गाएं नजर आ रही हैं। महुआ मोइत्रा ने लिखा है- 'ये ग्रेटर नोएडा स्थित गाय शेल्‍टर होम का हाल है। गाय मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को बहुत प्रिय हैं।'



महुआ मोइत्रा ने यूपी के पशुपालन विभाग को टैग करते हुए ये भी लिखा है- 'थोड़ी तो शर्म कीजिए।' आपको बता दें कि महुआ मोइत्रा पश्चिम बंगाल की कृष्‍णानगर सीट से सांसद हैं। वह लोकसभा में अपने तेवर के लिए जानी जाती हैं। वह अक्‍सर कई मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरते हुए नजर आती हैं। कई बार उनके भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं।





अखिलेश यादव भी उठा चुके हैं सवालयूपी के गाय आश्रय केंद्रों की व्‍यवस्‍था को लेकर इससे पहले सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव भी सवाल उठा चुके हैं। वे सड़क पर घूमते आवारा पशुओं से हो रही समस्‍या का मुद्दा भी उठा चुके हैं। कई बार विधानसभा में भी इस मुद्दे पर बहस हो चुकी है।

Loving Newspoint? Download the app now