लखनऊ: लखनऊ में गुरुवार की सुबह एक स्लीपर बस में आग लगने से पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में दो बच्चे, दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। बस में लगभग 60 यात्री सवार थे और यह बिहार से दिल्ली जा रही थी। हादसा आउटर रिंग रोड (किसान पथ) पर मोहनलालगंज के पास सुबह 5 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि ज्यादातर यात्री उस समय सो रहे थे।यात्रियों के अनुसार, बस में अचानक धुआं भरने लगा, जिससे अफरा-तफरी मच गई। कुछ ही मिनटों में आग की तेज लपटें उठने लगीं। बस ड्राइवर और कंडक्टर बस को छोड़कर भाग गए। ड्राइवर की सीट के पास एक अतिरिक्त सीट होने के कारण यात्रियों को नीचे उतरने में परेशानी हुई। कई यात्री फंसकर गिर गए। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल की गाड़ियां पहुंचने तक बस पूरी तरह से जल चुकी थी। दमकल कर्मियों ने लगभग 30 मिनट में आग पर काबू पाया और अंदर से पांच जले हुए शव बरामद किए। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि बस का इमरजेंसी गेट नहीं खुला, जिसके कारण पीछे बैठे लोग फंस गए। बस में पांच-पांच किलो के सात गैस सिलेंडर भी थे, हालांकि कोई भी सिलेंडर नहीं फटा।हादसे में एक बच्चे की मां की भी मौत हो गई, जो अपने नाना और मां के साथ यात्रा कर रहा था। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आधे घंटे में आग पर काबू पाया। आग इतनी भीषण थी कि इसकी लपटें 1 किलोमीटर दूर से भी दिखाई दे रही थीं। हादसे के बाद बस पूरी तरह से जलकर राख हो गई। पुलिसकर्मी बस से जले हुए शवों को निकालने में जुटे रहे।
You may also like
पाकिस्तान को आईएमएफ़ बेलआउट पैकेज मिलने से क्यों नहीं रोक पाया भारत?
राजस्थान के इस जिले में तैयार होगी प्रदेश की दूसरी मिल्क और फूड टेस्टिंग लैब, मिलावटखोरी पर कसेगा शिकंजा
Ranveer Singh Takes the Lead in Don 3 as Filming Commences
राहुल गांधी का दरभंगा दौरा: पुलिस ने रोका कार्यक्रम
बेटी को सुलाने गए पापा की खुद ही लग गई आंख, जब कमरे में आई मां तो बच्ची को देख हो गई शॉक, बजा दी पति की बैंड!