Next Story
Newszop

Bihar Crime News: मुजफ्फरपुर में CSP संचालक से लूट, 10 अगस्त से हो सकती है ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल

Send Push
पटना: चालान को लेकर बिहार में ट्रांसपोर्ट सेक्टर का असंतोष अब आंदोलन की दहलीज पर है। प्रशासनिक दबाव, सरकारी उपेक्षा और समस्याओं के समाधान में लगातार हो रही देरी को लेकर अब ट्रांसपोर्ट संगठनों ने आर-पार की लड़ाई का संकेत दे दिया है। इस सिलसिले में बिहार मोटर ट्रान्सपोर्ट फेडरेशन की ओर से 10 अगस्त को पटना स्थित भारत स्काउट एंड गाइड मुख्यालय, बुद्ध मार्ग में एक निर्णायक बैठक बुलाई गई है। बैठक दोपहर 12:30 बजे से शुरू होगी। बैठक में बस, ट्रक, थ्री-व्हीलर और अन्य व्यावसायिक वाहनों से जुड़े संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस दौरान आंदोलन की रणनीति, चक्का जाम की तारीख और सरकार पर दबाव बनाने की रूपरेखा तय की जाएगी।





क्यों गुस्से में हैं ट्रांसपोर्टर?

फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह का कहना है कि ट्रांसपोर्ट व्यवसाय संकट के दौर से गुजर रहा है। ट्रैफिक चालान, अतिरिक्त टैक्स, अदालती आदेशों की अनदेखी और चुनावी भुगतान में देरी ने वाहन मालिकों और चालकों की कमर तोड़ दी है।उनका कहना है कि"यदि अब भी हमारी नहीं सुनी गई, तो राज्यव्यापी चक्का जाम ही आखिरी रास्ता होगा।





मुजफ्फरपुर में लूट

मुजफ्फरपुर जिले में एक बार फिर अपराधियों का आतंक देखने को मिला है। सरैया थाना क्षेत्र के SBI के सीएसपी से मंगलवार को हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े 1.25 लाख रुपये लूट लिए। इस दौरान अपराधियों ने सीएसपी संचालक के छोटे भाई को बंधक बना लिया और वारदात को अंजाम देने के बाद हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। सीएसपी संचालक मोहम्मद ताबीज ने बताया कि वारदात के समय वह खाना खाने के लिए बाहर गए हुए थे। केंद्र की जिम्मेदारी उनका छोटा भाई अशफाक देख रहा था। तभी दो अज्ञात युवक पहुंचे और हथियार के बल पर अशफाक को काबू में लेकर करीब 1.25 लाख रुपये लूट लिए।





बेगूसराय में बेखौफ बदमाश

बेगूसराय में बदमाश कितने बेखौफ है इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि बदमाश ना सिर्फ हथियार लहराते हुए फायरिंग करते हैं बल्कि उसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल भी करते हैं। ताजा मामला बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है। पुलिस ने वीडियो वायरल होते ही हथियार से फायरिंग करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। भगवान पुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि दो युवक हथियार लहरा कर फायरिंग करने का वीडियो सामने आया था जिसकी जांच की गई। जांच के बाद हरिचक गांव निवासी कमलदेव सहनी के 40 वर्षीय पुत्र कन्हैया सहनी को गिरफ्तार किया गया है।

Loving Newspoint? Download the app now