Next Story
Newszop

Delhi News: बिना लाइसेंस बेचे मेडिकल डिवाइस, 25 लाख के अवैध डिवाइस और दवाएं जब्त

Send Push
नई दिल्ली: दिल्ली राजधानी में नकली दवाओं पर नकेल कसने के बाद अब कुछ दुकानदार के बिना लाइसेंस दवाएं और मेडिकल डिवाइस बेचने का मामला सामने आया है। दिल्ली ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट ने जीबी पंत और एलएनजेपी अस्पताल के पास छापेमारी कर लगभग 180 मेडिकल डिवाइस और तीन दवाएं अवैध तरीके से बेचने वाले धंधे का पर्दाफाश किया है। पकड़ी गई मेडिकल डिवाइस की कीमत लगभग 25 लाख

रुपये बताई जा रही है।



एक्सेस डेंटल सप्लायर नाम की फर्म पर छापेमारी

दिल्ली ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट के मुताबिक, 9 जुलाई को सूचना मिली कि दरियागंज के मीर दर्द बस्ती स्थित एक्सेस डेंटल सप्लायर नाम की फर्म पर छापेमारी की गई है, जहां बिना किसी वैध लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और खरीद रिकॉर्ड के मेडिकल उपकरणों और कुछ दवाओं को बेचने और वितरित करने के उद्देश्य से स्टॉक करते हुए पकड़ा गया।



अवैध डिवाइस और दवाएं बेचते हुए पकड़े गए

जांच के दौरान लगभग 120 मेडिकल डिवाइसेज, दवाएं और कुछ बिक्री रसीद भी जब्त की गई। वहीं, दूसरी छापेमारी में जीबी पंत के सामने निगम मेडिकल मार्केट में की गई है, जहां एक दुकान पर छापेमारी में लगभग 60 मेडिकल डिवाइस और दवाएं अवैध तरीके से बेचते हुए पकड़े गए। एक अधिकारी ने बताया कि दोनों फर्म पर की गई छापेमारी का विडियोग्राफी भी कराई गई।



Loving Newspoint? Download the app now