नई दिल्लीः दिल्ली स्थित कराला गांव के शहीद भगत सिंह पार्क में लड़कियों के लिए बनाई गई लाइब्रेरी पिछले कई महीनों से बंद पड़ी है। लोकल लोगों का कहना है कि यह लाइब्रेरी पार्क के अंदर बनी एक इमारत में चलती थी। यहां बड़ी संख्या में छात्राएं पढ़ने आती थीं लेकिन अब इमारत के ऊपरी हिस्से पर कुछ असामाजिक तत्वों के कब्जे और वहां बढ़ते आवागमन की वजह से लड़कियों ने आना बंद कर दिया है।
बनी लाइब्रेरी कई महीनों से बंदलोगों ने बताया कि यह लाइब्रेरी दिल्ली सरकार और एक एनजीओ की मदद से चलाई जा रही थी। शुरू में यहां किताबें, स्टडी टेबल और बैठने की बेहतरीन व्यवस्था थी लेकिन पिछले कुछ महीनों से पार्क के भवन की ऊपरी मंजिल पर कुछ लोग रोजाना बैठने लगे है। उनकी गतिविधियों से माहौल बिगड़ गया है। इस वजह से छात्राओं और उनके परिवारों ने असुरक्षा महसूस करनी शुरू कर दी, और धीरे धीरे लाइब्रेरी में आने वालों की संख्या घटती गई। अब यह पूरी तरह बंद हो चुकी है।
लोग कर रहे सुरक्षा गार्ड को तैनात करने की मांगयहां रहने वाले रविंद्र बिल्लू ने बताया कि उन्होंने डीएम ऑफिस को पत्र लिखकर लाइब्रेरी को दोबारा शुरू कराने की मांग की है। उनका कहना है कि यहां सुरक्षा गार्ड की तैनाती की जाए और दिल्ली पुलिस की मदद से असामाजिक तत्वों को पार्क और इमारत के टॉप फ्लोर पर जाने से रोका जाए। लोगों का मानना है कि यहां गांव की छात्राओं के लिए स्टडी सेंटर बन सकता है।
बनी लाइब्रेरी कई महीनों से बंदलोगों ने बताया कि यह लाइब्रेरी दिल्ली सरकार और एक एनजीओ की मदद से चलाई जा रही थी। शुरू में यहां किताबें, स्टडी टेबल और बैठने की बेहतरीन व्यवस्था थी लेकिन पिछले कुछ महीनों से पार्क के भवन की ऊपरी मंजिल पर कुछ लोग रोजाना बैठने लगे है। उनकी गतिविधियों से माहौल बिगड़ गया है। इस वजह से छात्राओं और उनके परिवारों ने असुरक्षा महसूस करनी शुरू कर दी, और धीरे धीरे लाइब्रेरी में आने वालों की संख्या घटती गई। अब यह पूरी तरह बंद हो चुकी है।
लोग कर रहे सुरक्षा गार्ड को तैनात करने की मांगयहां रहने वाले रविंद्र बिल्लू ने बताया कि उन्होंने डीएम ऑफिस को पत्र लिखकर लाइब्रेरी को दोबारा शुरू कराने की मांग की है। उनका कहना है कि यहां सुरक्षा गार्ड की तैनाती की जाए और दिल्ली पुलिस की मदद से असामाजिक तत्वों को पार्क और इमारत के टॉप फ्लोर पर जाने से रोका जाए। लोगों का मानना है कि यहां गांव की छात्राओं के लिए स्टडी सेंटर बन सकता है।
You may also like

Kalyanpur Seat Live Updates: कल्याणपुर सीट पर क्या इस बार इतिहास रच पाएगी जेडीयू? महेश्वर हजारी और सीपीआई के रंजीत कुमार राम में जंग

Mokama Seat Live Updates: मोकामा हॉट सीट पर बाहुबली अनंत सिंह Vs बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी के बीच सियासी युद्ध

Health Tips- सर्दियों में आहार में शामिल करें ये लाल सब्जियां, स्वास्थ्य को मिलेंगे ये फायदें

Biharsharif Voting Live: बिहारशरीफ में BJP के सुनील कुमार और कांग्रेस के उमैर खान के बीच 'टक्कर', वोटिंग अपडेट यहां देखिए

Bihar election Bahadurpur seat live updates: बहादुरपुर के रण में मंत्री मदन सहनी का मुकाबला RJD के भोला यादव से




