कुछ दिन पहले Airtel अपने ग्राहकों के लिए एक कमाल का ऑफर लेकर आया था। Airtel ने अपने 36 करोड़ ग्राहकों को Perplexity Pro का साल भर का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में बांटा था। मार्केट में इस सब्सक्रिप्शन की कीमत 17,000 रुपये है लेकिन अगर आप भी Airtel के ग्राहक हैं, तो इसे मुफ्त में पा सकते हैं। इसे प्री पेड और पोस्ट पेड दोनों ही ग्राहकों के लिए पेश किया गया था। हालांकि इस ऑफर की भी एक अंतिम तारीख है जिसके बाद इसे क्लेम नहीं किया सकेगा। ऐसे में अगर आपने अभी तक 17,000 की इस फ्री डील का फायदा अभी तक नहीं उठाया है, तो जान लें कि कब तक इसका फायदा लिया जा सकता है।
क्या है Airtel का फ्री Perplexity Pro ऑफरबता दें कि Perplexity Pro के साल भर के सब्सक्रिप्शन की कीमत 17,000 रुपये है। इस सब्सक्रिप्शन का फायदा ये है कि इसकी मदद से यूजर को एडवांस AI टूल्स और सर्च मॉडल्स तक एक्सेस मिलता है। Airtel ने अपने यूजर्स के लिए इस बेहद काम के टूल का साल भर का सब्सक्रिप्शन पेश किया है। जिसे कि Airtel की Airtel Thanks ऐप से क्लेम किया जा सकता है। इस ऑफर का फायदा प्री पेड और पोस्ट पेड दोनों यूजर्स उठा सकते हैं। पिछले कुछ समय से भारत में AI का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है और ऐसे में अक्सर इन AI चैटबॉट्स के बेसिक आ फ्री प्लान जरूरतों को पूरा नहीं करते। ऐसे में Airtel का ये ऑफर कई लोगों के लिए बेहद काम का साबित हो सकता है।
क्या है आखिरी तारीख?जिस तरह हर अच्छी चीज की एक सीमा होती है, ठीक वैसे ही इस ऑफर को भी सीमित समय के लिए ही पेश किया गया है। इस ऑफर को Airtel ने 17 जुलाई 2025 को पेश किया था और यह 14 जनवरी 2026 तक जारी रहेगी। ऐसे में कंपनी ने अपने ग्राहकों को ऑफर क्लेम करने के लिए 6 महीने का समय दिया है। यहां बता दें कि एक नंबर पर इस ऑफर को सिर्फ एक बार क्लेम किया जा सकता है। ऐसे में अगर आप 17,000 के फायदे को क्लेम करने से चूकना नहीं चाहते, तो तुरंत Airtel Thanks ऐप पर जाकर इसे क्लेम कर लें। यह आपको ऐप के Claim Rewards सेक्शन में मिल जाएगा। उस सेक्शन में आपको अपने नंबर पर उपलब्ध और भी ऑफर्स दिख जाएंगे जिन्हें आप एक साथ क्लेम कर पाएंगे।
ऑफर क्लेम करने का पूरा तरीकाअगर आप इस ऑफर को अपने लिए क्लेम नहीं कर पा रहे हैं, तो हम समझाते हैं कि इसके लिए आपको क्या करना होगा। आपको सिर्फ Airtel Thanks ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा और उसमें अपने Airtel के नंबर की मदद से लॉगइन करना होगा। ऐप के होम पेज पर ही आपको Perplexity Pro का ऑफर दिखाई दे जाएगा। उस ऑफर पर टच करके आपको अपनी गूगल या ऐपल आईडी की मदद से लॉगइन करना होगा। इसके बाद उस आईडी के लिए आपका प्रो वर्जन एक्टिवेट हो जाएगा। यहां गौर करने वाली बात ये है कि इस प्लान में सिर्फ ऐप का Pro वर्जन ही शामिल है। अगर आप इसका “Enterprise” या “Max” प्लान लेना चाहते हैं, तो उसे आपको खरीदना पड़ेगा। ऐसे में फिलहाल अगर आप Perplexity का प्रो वर्जन खरीदने का सोच रहे हैं, तो Airtel का एक कनेक्शन खरीदना आपके लिए ज्यादा बेहतर डील रहेगी।
क्या है Airtel का फ्री Perplexity Pro ऑफरबता दें कि Perplexity Pro के साल भर के सब्सक्रिप्शन की कीमत 17,000 रुपये है। इस सब्सक्रिप्शन का फायदा ये है कि इसकी मदद से यूजर को एडवांस AI टूल्स और सर्च मॉडल्स तक एक्सेस मिलता है। Airtel ने अपने यूजर्स के लिए इस बेहद काम के टूल का साल भर का सब्सक्रिप्शन पेश किया है। जिसे कि Airtel की Airtel Thanks ऐप से क्लेम किया जा सकता है। इस ऑफर का फायदा प्री पेड और पोस्ट पेड दोनों यूजर्स उठा सकते हैं। पिछले कुछ समय से भारत में AI का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है और ऐसे में अक्सर इन AI चैटबॉट्स के बेसिक आ फ्री प्लान जरूरतों को पूरा नहीं करते। ऐसे में Airtel का ये ऑफर कई लोगों के लिए बेहद काम का साबित हो सकता है।
क्या है आखिरी तारीख?जिस तरह हर अच्छी चीज की एक सीमा होती है, ठीक वैसे ही इस ऑफर को भी सीमित समय के लिए ही पेश किया गया है। इस ऑफर को Airtel ने 17 जुलाई 2025 को पेश किया था और यह 14 जनवरी 2026 तक जारी रहेगी। ऐसे में कंपनी ने अपने ग्राहकों को ऑफर क्लेम करने के लिए 6 महीने का समय दिया है। यहां बता दें कि एक नंबर पर इस ऑफर को सिर्फ एक बार क्लेम किया जा सकता है। ऐसे में अगर आप 17,000 के फायदे को क्लेम करने से चूकना नहीं चाहते, तो तुरंत Airtel Thanks ऐप पर जाकर इसे क्लेम कर लें। यह आपको ऐप के Claim Rewards सेक्शन में मिल जाएगा। उस सेक्शन में आपको अपने नंबर पर उपलब्ध और भी ऑफर्स दिख जाएंगे जिन्हें आप एक साथ क्लेम कर पाएंगे।
ऑफर क्लेम करने का पूरा तरीकाअगर आप इस ऑफर को अपने लिए क्लेम नहीं कर पा रहे हैं, तो हम समझाते हैं कि इसके लिए आपको क्या करना होगा। आपको सिर्फ Airtel Thanks ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा और उसमें अपने Airtel के नंबर की मदद से लॉगइन करना होगा। ऐप के होम पेज पर ही आपको Perplexity Pro का ऑफर दिखाई दे जाएगा। उस ऑफर पर टच करके आपको अपनी गूगल या ऐपल आईडी की मदद से लॉगइन करना होगा। इसके बाद उस आईडी के लिए आपका प्रो वर्जन एक्टिवेट हो जाएगा। यहां गौर करने वाली बात ये है कि इस प्लान में सिर्फ ऐप का Pro वर्जन ही शामिल है। अगर आप इसका “Enterprise” या “Max” प्लान लेना चाहते हैं, तो उसे आपको खरीदना पड़ेगा। ऐसे में फिलहाल अगर आप Perplexity का प्रो वर्जन खरीदने का सोच रहे हैं, तो Airtel का एक कनेक्शन खरीदना आपके लिए ज्यादा बेहतर डील रहेगी।
You may also like
हड्डी टूटने के बावजूद बैटिंग करके बचाया मैच, अब ऋषभ पंत सीरीज से बाहर, BCCI ने इस खिलाड़ी की कराई टीम इंडिया में एंट्री
जयंती विशेष : ठाठ बनारसिया, जिसने वाद विवाद संवाद और नामवर को बनाया अमर
INDvsEND : रविंद्र जडेजा-वॉशिंगटन सुंदर के शतक के खिलाफ बेन स्टोक्स ने चली शर्मनाक चाल, ड्रॉ हुआ चौथा टेस्ट
सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार, विपक्ष से रचनात्मक सहयोग की अपील : एसपी सिंह बघेल
मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ कराना बड़ी उपलब्धि : ज्वाला सिंह