बेगूसराय: बिहार की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय सीताराम केसरी को यादव किया। सीताराम केसरी की आज पुण्यतिथि भी है। बेगूसराय की रैली प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस के खिलाफ पार्टी पूर्व अध्यक्ष के अपमान का मुद्दा उछाला। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सीताराम केसरी की पुण्यतिथि पर मुख्य विपक्षी दल पर भी तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस में एक परिवार है जो देश का सबसे भ्रष्ट परिवार है। उन्होंने अपने ही पूर्व अध्यक्ष सीताराम केसरी को बाथरूम में बंद कर दिया था और फिर सड़क पर फेंक दिया था। ऐसे लोग लोकतंत्र और सम्मान की बात करते हैं।'
'बाथरूम में बंद किया और सड़क पर फेंका'
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सीताराम केसरी के अपमान का मुद्दा उठाते हुए एक सनसनीखेज आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस में एक परिवार है जो देश का सबसे भ्रष्ट परिवार है। आपने टीवी पर देखा होगा कि कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष रहे सीताराम केसरी जो हमारे बिहार के गौरव थे, उन्हें उनके ही मकान के बाथरूम में बंद कर दिया गया और उनको उठाकर फुटपाथ पर फेंक दिया गया।' पीएम ने कहा कि इतने से भी मन नहीं भरा तो इस परिवार ने उनके जिम्मे जो कांग्रेस का अध्यक्ष पद था, उसकी भी चोरी कर ली।
'दलित और पिछड़ों के अधिकार छीनना'पीएम मोदी ने कहा कि आज का दिन हमें याद दिलाता है कि कांग्रेस पार्टी दलित और पिछड़ों के अधिकार छीनने के लिए क्या कुछ कर सकती है। उन्होंने कहा कि इन लोगों के लिए सिर्फ अपना परिवार ही सबसे ऊपर है और इन्हें आपके परिवार की कोई चिंता नहीं है। पीएम ने कहा कि कांग्रेस परिवार ने केसरी को अपमानित करके यह दिखा दिया कि वे लोकतंत्र और सम्मान की बात करने लायक नहीं हैं।
'सुशासन का सफर अब समृद्धि की ओर'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने बिहार को जंगलराज से सुशासन की राह पर लाया है और अब समय आ गया है कि बिहार को समृद्ध राज्य में बदला जाए। उन्होंने बेगूसराय में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ये दावा भी किया कि बिहार विधानसभा चुनाव में राजग और ‘लठबंधन’ के बीच मुकाबला है और इसमें राजग ‘रिकॉर्ड बहुमत’ से जीत दर्ज करेगा। मोदी ने विधानसभा चुनाव में अपने प्रचार अभियान का आगाज शुक्रवार को समस्तीपुर से किया। प्रधानमंत्री ने छठ पूजा का उल्लेख करते हुए कहा, ‘जब हम छठ पूजा की बात करते हैं, तो लोकगायिका स्वर्गीय शारदा सिन्हा जी की याद आती है। उनके छठ गीत हमेशा याद किए जाएंगे। उन्हें पहले पद्म भूषण और हाल ही में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।’
'बाथरूम में बंद किया और सड़क पर फेंका'
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सीताराम केसरी के अपमान का मुद्दा उठाते हुए एक सनसनीखेज आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस में एक परिवार है जो देश का सबसे भ्रष्ट परिवार है। आपने टीवी पर देखा होगा कि कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष रहे सीताराम केसरी जो हमारे बिहार के गौरव थे, उन्हें उनके ही मकान के बाथरूम में बंद कर दिया गया और उनको उठाकर फुटपाथ पर फेंक दिया गया।' पीएम ने कहा कि इतने से भी मन नहीं भरा तो इस परिवार ने उनके जिम्मे जो कांग्रेस का अध्यक्ष पद था, उसकी भी चोरी कर ली।
'दलित और पिछड़ों के अधिकार छीनना'पीएम मोदी ने कहा कि आज का दिन हमें याद दिलाता है कि कांग्रेस पार्टी दलित और पिछड़ों के अधिकार छीनने के लिए क्या कुछ कर सकती है। उन्होंने कहा कि इन लोगों के लिए सिर्फ अपना परिवार ही सबसे ऊपर है और इन्हें आपके परिवार की कोई चिंता नहीं है। पीएम ने कहा कि कांग्रेस परिवार ने केसरी को अपमानित करके यह दिखा दिया कि वे लोकतंत्र और सम्मान की बात करने लायक नहीं हैं।
'सुशासन का सफर अब समृद्धि की ओर'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने बिहार को जंगलराज से सुशासन की राह पर लाया है और अब समय आ गया है कि बिहार को समृद्ध राज्य में बदला जाए। उन्होंने बेगूसराय में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ये दावा भी किया कि बिहार विधानसभा चुनाव में राजग और ‘लठबंधन’ के बीच मुकाबला है और इसमें राजग ‘रिकॉर्ड बहुमत’ से जीत दर्ज करेगा। मोदी ने विधानसभा चुनाव में अपने प्रचार अभियान का आगाज शुक्रवार को समस्तीपुर से किया। प्रधानमंत्री ने छठ पूजा का उल्लेख करते हुए कहा, ‘जब हम छठ पूजा की बात करते हैं, तो लोकगायिका स्वर्गीय शारदा सिन्हा जी की याद आती है। उनके छठ गीत हमेशा याद किए जाएंगे। उन्हें पहले पद्म भूषण और हाल ही में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।’
You may also like

पीएम मोदी: भारत के युवा शक्ति और निवेश में नई संभावनाओं की कुंजी

परेश रावल की फिल्म 'द ताज स्टोरी' 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में देगी दस्तक

एक हाथ में गदा, दूसरे में मोदी-नीतीश, सिर पर कमल.. पीएम की 160 रैलियों को अटेंड करने वाला जबरा फैन

उप जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन नाले की मौके पर जाकर की जांच, लिया निर्माण सामग्री का नमूना

दिल्ली एनसीआर में मादक पदार्थों के निर्माण-वितरण का नेटवर्क ध्वस्त, 26 विदेशी नागरिक गिरफ्तार




