नई दिल्लीः साउथ डिस्ट्रिक्ट के आंबेडकर नगर थाना पुलिस ने पोर्टर के जरिए गांजा तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 37.79kg गांजा बरामद किया गया है। बरामद माल की कीमत करीब 13.22 लाख रुपये बताई जा रही है।
आरोपियों के पास से बाइक और कार जब्तआरोपियों की पहचान दादरी निवासी प्रमोद कुमार (42), शाहपुर नोएडा निवासी संजय चतुर्वेदी (32) और मेरठ निवासी अनित सोम (27) के रूप में हुई है। इनमें प्रमोद पोर्टर का काम करता है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक बाइक और कार भी जब्त की है।
37.79kg गांजा भी बरामदडीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि 27 सितंबर को आंबेडकर नगर पुलिस को सूचना मिली कि इलाके में डिलीवरी ऐप के जरिए पोर्टर के माध्यम से गांजा सप्लाई किया जा रहा है। सूचना को पुख्ता करने के बाद पुलिस ने मुखबिर तंत्र की सहायता से मदनगीर गांव में बाइक पर गांजे की सप्लाई करने पहुंचे प्रमोद कुमार को दबोचा। तलाशी में उसके कब्जे से 1.761kg गांजा मिला। प्रमोद की निशानदेही पर नोएडा में उसके साथी संजय चतुर्वेदी को 676 ग्राम गांजे के साथ पकड़ा गया।
आरोपियों के पास से बाइक और कार जब्तआरोपियों की पहचान दादरी निवासी प्रमोद कुमार (42), शाहपुर नोएडा निवासी संजय चतुर्वेदी (32) और मेरठ निवासी अनित सोम (27) के रूप में हुई है। इनमें प्रमोद पोर्टर का काम करता है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक बाइक और कार भी जब्त की है।
37.79kg गांजा भी बरामदडीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि 27 सितंबर को आंबेडकर नगर पुलिस को सूचना मिली कि इलाके में डिलीवरी ऐप के जरिए पोर्टर के माध्यम से गांजा सप्लाई किया जा रहा है। सूचना को पुख्ता करने के बाद पुलिस ने मुखबिर तंत्र की सहायता से मदनगीर गांव में बाइक पर गांजे की सप्लाई करने पहुंचे प्रमोद कुमार को दबोचा। तलाशी में उसके कब्जे से 1.761kg गांजा मिला। प्रमोद की निशानदेही पर नोएडा में उसके साथी संजय चतुर्वेदी को 676 ग्राम गांजे के साथ पकड़ा गया।
You may also like
इंदौर के कपड़ा बाज़ार से मुसलमानों को क्यों निकाला जा रहा है?
धोखाधड़ी मामले में उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के पूर्व प्रबंधक और 5 अन्य दोषी करार, सीबीआई कोर्ट ने सुनाई सजा
भारतीय ऑफिस स्पेस मार्केट में तेजी जारी, 2025 की तीसरी तिमाही में लीजिंग 35 प्रतिशत बढ़ी : रिपोर्ट
रात को इतने बजे तक सोना क्यों है जरूरी? डॉक्टर ने खोला शरीर का ये राज
Asia Cup 2025: जीत के बाद बीसीसीआई ने किया टीम इंडिया को 21 करोड़ का इनाम देने का ऐलान