जयपुर: इंडियन प्रीमियर लीग के लिए आज बहुत ही खास दिन है। सिर्फ 14 साल के खिलाड़ी ने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल में अपना डेब्यू किया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं वैभव सूर्यवंशी की, जो आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें कि सूर्यवंशी के जन्म से पहले आईपीएल शुरू हो गया था। हालांकि, सूर्यवंशी ने डेब्यू मैच में अपनी प्रतिभा का गजब प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत छक्के के साथ की। वैभव ने 20 गेंदों में 34 रन की तेज तर्रार पारी खेली, जिसमें 3 छक्के और 2 चौके शामिल थे। सूर्यवंशी को आउट करने के लिए भी एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत ने गजब की स्टंपिंग की। सूर्यवंशी को आउट कने के लिए ऋषभ ने की शानदार स्टंपिंगदरअसल, राजस्थान रॉयल्स की पारी का 9वां ओवर लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से एडन मार्करम डाल रहे थे। उनके ओवर की चौथी गेंद पर वैभव सूर्यवंशी स्ट्राइक पर थे। मार्करम ने फ्लाइट की हुई गेंद सूर्यवंशी को डाली, जिसपर वह बीट हो गए। उनका बैलेंस थोड़ा सा खराब हुआ। पंत ने इसका फायदा खूब उठाया। उन्होंने तुरंत वैभव की बेल्स उड़ा दी। बड़ी स्क्रीन पर फिर देखा गया कि जब ऋषभ ने विकेट की बेल्स उड़ाई तो सूर्यवंशी का पिछला पैर हवा में था। इस तरह वैभव सूर्यवंशी अपने डेब्यू मैच में आउट हुए। लखनऊ ने दिया 181 रन का टारगेटलखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतककर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 180 रन बनाए। लखनऊ के लिए सर्वाधिक 66 रन एडम मार्करम ने बनाए। आयुष बडोनी ने भी अर्धशतक (50*) जड़ा और अंत तक नाबाद रहे। अब्दुल समद ने अंत में तेज गति से 10 गेंद में नाबाद 30 रन की पारी खेली। आरआर की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज वानिंदु हसरंगा रहे, जिन्होंने 31 रन देकर दो विकेट लिए।
You may also like
UP: मेडिकल कॉलेज छात्रा के साथ हर दिन हो रही थी यह घटना, तीन लड़के मिल करते उसके साथ रोज ये काम, भाई आया बचाने तो कर दिया उसका...
माहिरा समेत पाकिस्तानी कलाकारों का इंस्टा अकाउंट भारत में ब्लॉक
Storm-Triggered Tree Falls Kill Two in Kolkata; Train Services Disrupted
India and America Trade deal:व्यापार समझौते में भारत दिखाएगा ताकत, तकनीक तक पहुंच में समानता की मांग
दिल्ली में आंधी-पानी के बीच हादसा,कमरे पर पेड़ गिरा,मां और तीन बच्चों की मौत