अश्वनी शर्मा, नई दिल्ली : लाजपत नगर इलाके में मंगलवार रात हुए डबल मर्डर में कई खुलासे हुए है। पुलिस की माने तो आरोपी ने मालकिन की डांट को बहाना बनाया था, उसकी नजर पहले से ही घर में पड़े जूलरी और कैश पर था। इसके अलावा मालकिन ने उसे एडवांस में 40 हजार रुपये कर्ज दे रखा था जिसे चुकाने में वह सक्षम नहीं हो पा रहा था। वह चाह रहा था कि इस मामले में मालकिन सबके सामने नहीं टोके क्योंकि वह खुद को कर्मचारियों का बॉस समझने लगा था।
मुकेश जूलरी और नकदी हो सकती है हत्या की वजह
आरोपी मुकेश ने हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद घर से लाखों की जूलरी और नकदी पर हाथ साफ किया था। इस बात की पुष्टि आरोपी के पास से बरामद जूलरी और नकदी से हुई है। जिसमें एक डायमंड की इयररिंग, सोने के हार और अन्य सामान शामिल है। उसके बैग से करीब 54000 रुपये भी मिले है। सूत्रों की मानें तो आरोपी ने एक से डेढ़ लाख कैश घर से लिया था। जांच में सामने आया है कि जिस तरह से उसके कब्जे से नकदी और जूलरी बरामद हुई है, उससे पुलिस मान रही है कि वारदात की वजह लूट हो सकती है।
जूलरी वाला बैग ट्रेन में ही छूट गया था
पुलिस सूत्रों के अनुसार पकड़े जाने पर आरोपी ने बैग के बारे में पुलिस को कुछ नहीं बताया था। इसके बाद यूपी पुलिस ने आरोपी को दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया। दिल्ली पुलिस ने इससे बाकी समान के बारे में पूछताछ की, तो आरोपी ने बताया कि उसका बैग ट्रेन में ही है। जिसके बाद चंदौली जिले के मुगलसराय जंक्शन की आरपीएफ टीम ने दो-तीन घंटे के बाद ट्रेन से इस बैग को पटना पहुंचने से पहले ही बरामद कर लिया।
ऐसे फंस गया मुकेश
पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान पुलिस ने सबसे पहले सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। फुटेज चेक करने पर पता चला कि आरोपी मंगलवार शाम करीब 6:48 बजे बिल्डिंग में दाखिल हुआ था। अंदर जाते समय उसके हाथ खाली थे। करीब एक घंटे बाद उसे बाहर निकलता हुआ देखा गया। बाहर जाते समय उसके हाथ में एक बैग था। इधर पुलिस ने आरोपी के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाया, लेकिन उसने
नंबर बंद कर रखा था। जांच में पता चला आरोपी लाजपत नगर से ऑटो से अपने घर गया है। पुलिस जब घर पहुंची तो फरार मिला। इस बीच उसने बिहार में रहने वाली अपनी महिला दोस्त को कॉल लगाया। जिससे पुलिस को पता
चला कि आरोपी बिहार भाग रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जांच में पता चला है कि आरोपी ने महिला दोस्त से बात करने के दौरान नेपाल जाने की तैयारी करने की बात कही थी। इधर आरोपी ट्रेन की जनरल बोगी में सवार होकर निकला, लेकिन मुगलसराय में पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर दिल्ली पुलिस की सूचना पर पकड़ा गया। आरोपी को दिल्ली लाकर पुलिस टीम उससे वारदात के संबंध में पूछताछ करने में जुटी है।
मुकेश जूलरी और नकदी हो सकती है हत्या की वजह
आरोपी मुकेश ने हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद घर से लाखों की जूलरी और नकदी पर हाथ साफ किया था। इस बात की पुष्टि आरोपी के पास से बरामद जूलरी और नकदी से हुई है। जिसमें एक डायमंड की इयररिंग, सोने के हार और अन्य सामान शामिल है। उसके बैग से करीब 54000 रुपये भी मिले है। सूत्रों की मानें तो आरोपी ने एक से डेढ़ लाख कैश घर से लिया था। जांच में सामने आया है कि जिस तरह से उसके कब्जे से नकदी और जूलरी बरामद हुई है, उससे पुलिस मान रही है कि वारदात की वजह लूट हो सकती है।
जूलरी वाला बैग ट्रेन में ही छूट गया था
पुलिस सूत्रों के अनुसार पकड़े जाने पर आरोपी ने बैग के बारे में पुलिस को कुछ नहीं बताया था। इसके बाद यूपी पुलिस ने आरोपी को दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया। दिल्ली पुलिस ने इससे बाकी समान के बारे में पूछताछ की, तो आरोपी ने बताया कि उसका बैग ट्रेन में ही है। जिसके बाद चंदौली जिले के मुगलसराय जंक्शन की आरपीएफ टीम ने दो-तीन घंटे के बाद ट्रेन से इस बैग को पटना पहुंचने से पहले ही बरामद कर लिया।
ऐसे फंस गया मुकेश
पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान पुलिस ने सबसे पहले सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। फुटेज चेक करने पर पता चला कि आरोपी मंगलवार शाम करीब 6:48 बजे बिल्डिंग में दाखिल हुआ था। अंदर जाते समय उसके हाथ खाली थे। करीब एक घंटे बाद उसे बाहर निकलता हुआ देखा गया। बाहर जाते समय उसके हाथ में एक बैग था। इधर पुलिस ने आरोपी के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाया, लेकिन उसने
नंबर बंद कर रखा था। जांच में पता चला आरोपी लाजपत नगर से ऑटो से अपने घर गया है। पुलिस जब घर पहुंची तो फरार मिला। इस बीच उसने बिहार में रहने वाली अपनी महिला दोस्त को कॉल लगाया। जिससे पुलिस को पता
चला कि आरोपी बिहार भाग रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जांच में पता चला है कि आरोपी ने महिला दोस्त से बात करने के दौरान नेपाल जाने की तैयारी करने की बात कही थी। इधर आरोपी ट्रेन की जनरल बोगी में सवार होकर निकला, लेकिन मुगलसराय में पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर दिल्ली पुलिस की सूचना पर पकड़ा गया। आरोपी को दिल्ली लाकर पुलिस टीम उससे वारदात के संबंध में पूछताछ करने में जुटी है।
You may also like
PM Modi के नाम दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड, ये सम्मान पाने वाले पहले विदेश नेता बने
सीबीआई ने उत्तर रेलवे के सहायक मंडल इंजीनियर और ट्रैकमैन को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
भारत वित्त वर्ष 2026 में रिकॉर्ड 1.15 बिलियन टन कोयला उत्पादन करने के लिए तैयार : रिपोर्ट
आ गया है 5 जुलाई का वो भयावह दिन, तो क्या आज सच होगी जापानी बाबा वेंगा की भविष्यवाणी? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
पानीपत : युवक ने नाबालिग बच्ची की वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल की, मामला दर्ज