नूंह: हरियाणा के नूंह जिले के पुन्हाना थाना क्षेत्र के गांव सिरोली में दहेज में क्रेटा कार न मिलने पर दो बच्चों की मां की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया। जैसे ही सूचना मिली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर ससुराल पक्ष के करीब एक दर्जन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। 10 साल पहले हुई थी शादीपुलिस को दी गई शिकायत में मृतका के पिता जुहरू खां ने बताया कि उन्होंने बेटी बसमीना की शादी करीब 10 वर्ष पहले मुस्तफा निवासी सिरौली के साथ की थी। दोनों के दो बच्चे हैं। बसमीना फिर से गर्भवती थी। शादी में कार न देने पर ससुराल पक्ष के लोग शादी के बाद से ही लड़की को यातनाएं देकर दहेज में क्रेटा कार लाने का दबाव बनाते थे। चार दिन पहले उनके नवासे का छूचक (कुआं पूजन) था, जिसमें ससुराल पक्ष के लोगों ने फिर से क्रेटा कार देने का दबाव बनाया था। पिता का आरोप- गला दबाकर की हत्याउनका आरोप है कि कार की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने बसमीना की गला दबाकर हत्या कर दी। उनका आरोप है कि बेटी की हत्या में उसका पति मुस्तफा और उसके परिवार के करीब 12 लोग शामिल हैं। इस मामले में सब इंस्पेक्टर विजय कुमार का कहना है कि मृतका के पिता की शिकायत पर करीब दर्जन भर लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले की जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
You may also like
स्टार वार्स: विज़न का तीसरा सीजन 2025 में होगा रिलीज़
IPL 2025: KKR vs GT मैच के दौरान कैसा रहेगा ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच का मिजाज, पढ़ें ये रिपोर्ट
23 साल के Abdul Samad ने नहीं किया Sandeep Sharma का लिहाज़, 5 गेंदों में ठोके 4 मॉन्स्टर छक्के; देखें VIDEO
भाजपा के पूर्व सांसद ने सपा कार्यकर्ता पर लगाया जान से मारने की धमकी का आरोप
आज से दिल्ली में दौड़ेंगे 1,111 जीपीएस युक्त वॉटर टैंकर, दावा- पानी की बर्बादी और चोरी पर लगेगी लगाम